हालांकि गेस्ट हाउस बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गेस्ट हाउस में बना ऑफिस जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का नहीं पता लग पाया है.
टला बड़ा हादसा
शारदा नगर के प्रयाग गेस्ट हाउस के ऑफिस में लगी आग से बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि जिस वक्त गेस्ट हाउस के ऑफिस में आग लगी गेस्ट हाउस का ऑफिस बंद था और गेस्ट हाउस में कोई कर्मचारी भी नहीं था. यह तो गनीमत ही रही की आस पड़ोस के लोगों ने आग को देख लिया और उसे बुझाने की कोशिश करने लगे. साथ ही फायर ब्रिगेड को बुला लिया. आग का विकराल रूप आसपास के घरों को भी अपनी जद में ले सकती थी, लेकिन राहगीरों और पड़ोसियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढे़ं- सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में लगी भीषण आग, मुश्किल से बची छात्रों की जान