कानपुरः रेलवे ने महानंदा एक्सप्रेस का रूट बदल दिया है और आज से बदले हुए रूट पर चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन के कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने और जाने के समय में भी बदलाव होगा. वहीं आगरा से कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब सेंट्रल स्टेशन पर 10 मिनट के बजाय 5 मिनट ही रुकेगी. हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के समय में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का भी समय बदला गया है. ये सभी ट्रेनें आज से नए समय पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और रवाना होंगी.
महानंदा एक्सप्रेस के रूट और समय में बदलाव
बताते चलें कि महानंदा एक्सप्रेस अब सिलीगुड़ी ठाकुरगंज होकर चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 05483 अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस अलीपुरद्वार से सुबह 10:30 बजे चलकर बागडोगरा ठाकुरगंज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 9:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे आती थी. वापसी में ट्रेन संख्या 05484 दिल्ली से सुबह 7:35 बजे चलकर दोपहर 3:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. दूसरे दिन यह ट्रेन शाम 8:55 बजे अलीपुरद्वार पहुंचेगी.
पांच मिनट ही रुकेगी आगरा-कोलकत्ता एक्सप्रेस
आगरा से कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब 10 मिनट के बजाय 5 मिनट ही रुकेगी. ट्रेन संख्या 02320 आगरा से कोलकाता जाते समय कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर देर रात 12:55 बजे आएगी और 1:00 बजे रवाना हो जाएगी.
इन ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन
हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के समय में तत्काल प्रभाव से कानपुर सेंट्रल पर परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का समय भी बदल गया है. ट्रेन संख्या 02305 रविवार को हावड़ा से चलेगी जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बदले समय पर दूसरे दिन सुबह 4:50 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन 02306 नई दिल्ली से शुक्रवार को चलेगी और कानपुर सेंट्रल पर बदले समय रात 9:35 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02313 सियालदह से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 5:20 बजे आएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02314 दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 9:15 बजे आएगी.