कानपुर : महानगर में कोरोना तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घरों के बाहर निकलने से डर रहे हैं. लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या इलाज की है. उन्हें ना तो अस्पतालों में जगह मिल रही है, ना ही ऑक्सीजन मिल पा रही है. इस वजह से कई लोग जान गवां रहे हैं. इसे देखते हुए कानपुर के मंडल आयुक्त डॉ. राजशेखर ने अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मंडल आयुक्त डॉ. राजशेखर ने 25 कोविड-19 अधिग्रहित अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में कानपुर के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं CMO मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कुछ मुख्य दिशा निर्देश दिए. कहा कि मरीजों को आसानी से बेड मिल सके, इसके लिए सभी को एकजुटता से कार्य करना होगा. ऑक्सीजन की बढ़ती हुई आवश्यकता के मद्देनजर इसकी उपलब्धता भी हर हालत में करानी होगी. दवा की कालाबाजारी रोकने के लिए भी कार्य करना होगा.
यह भी पढ़ें : IIM और IIT से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट कराएगी सरकार
‘इंजेक्शन रेमडेसिवीर के उपयोग पर भी ध्यान दिया जाए’
इंजेक्शन रेमडेसिवीर के उपयोग पर भी ध्यान दिया जाए. जिनको ज्यादा जरूरत है, उनको आसानी से इसे उपलब्ध कराया जाए. कोविड मरीजों की मृत्यु के उपरांत अस्पतालों द्वारा मरीजों को मृत्यु प्रमाण पत्र समय से दिया जाए. सभी अस्पतालों में उपलब्ध बेड का विवरण हर 4 घंटे में अपडेट किया जाए ताकि आईसीसीसी पर उपलब्ध विवरण से मिलान हो सके.
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि चिकित्सालयों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों को जोड़ा जाए. कोविड-19 से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस ग्रुप में जोड़ा जाए.