कानपुर: जिले में सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव के पास बेटी के ससुराल से वापस आ रहे बाइक सवार पिता को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
गौतम कानपुर के उस्मानपुर क्षेत्र का रहने वाला है. शुक्रवार गौतम कानपुर से अज्योरी अपनी बेटी के ससुराल गया हुआ था. शुक्रवार शाम जब युवक अपनी बेटी की ससुराल अज्योरी से वापस घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत बेंदा के लिए जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों ओर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पीड़ित के परिवार और पुलिस को दी.
मौके पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है