ETV Bharat / state

प्लॉट पर कब्जा होने और पुलिस के दबाव बनाने पर व्यक्ति ने खुद को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:20 PM IST

यूपी के कानपुर में प्लॉट पर दबंगो द्वारा कब्जा करने और पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के बजाय दबाव बनाने पर एक व्यक्ति ने चौराहे पर खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कानपुर में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग.
कानपुर में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग.

कानपुर: जिले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर एक व्यक्ति ने रविवार को खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दबंगों द्वारा प्लाट पर कब्जा करने और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर चकेरी के श्याम नगर इलाके के छप्पन भोग चौराहे पर व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली. लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों के प्रयास से पीड़ित व्यक्ति की जान बच गई.

कानपुर में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग.


बता दें कि कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले पीड़ित ईश्वर चंद्र दीक्षीत ने कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लॉट खरीदा था. जहां कुछ दबंगों द्वारा उस प्लॉट पर कब्जा कर लिया गया. पीड़ित ईश्वरचंद दीक्षित उस प्लाट को देखने पहुंचे तो दबंगों द्वारा उनको पीटा भी गया. जिसके बाद ईश्वरचंद ने बिधनू थाने और चकेरी थाने में तहरीर दी. पीड़ित थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित का आरोप है कि दबंग घनश्याम दीक्षित और घनश्याम गौड़ ने उनके प्लाट पर कब्जा कर रखा है. वहीं, कानपुर पुलिस भी इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्होंने कानपुर के श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे पर खुद के आग लगा ली. पीड़ित ने बताया कि यह सबूत कानपुर पुलिस को देने की कोशिश की, कि उनकी कमाई से यह प्लाट उन्होंने खरीदा था. जिसके चलते वह आत्मदाह कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पुलिस सुरक्षा के बीच थाने के मालखाने में चोरी, 25 लाख रुपये और दो पिस्टल गायब

आरोप है कि शनिवार को आरोपियों ने श्याम नगर चौकी में पुलिस से पीड़ित पर बनाया दबाव था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईश्वरचंद दीक्षित को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर एक व्यक्ति ने रविवार को खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दबंगों द्वारा प्लाट पर कब्जा करने और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर चकेरी के श्याम नगर इलाके के छप्पन भोग चौराहे पर व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली. लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों के प्रयास से पीड़ित व्यक्ति की जान बच गई.

कानपुर में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग.


बता दें कि कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले पीड़ित ईश्वर चंद्र दीक्षीत ने कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लॉट खरीदा था. जहां कुछ दबंगों द्वारा उस प्लॉट पर कब्जा कर लिया गया. पीड़ित ईश्वरचंद दीक्षित उस प्लाट को देखने पहुंचे तो दबंगों द्वारा उनको पीटा भी गया. जिसके बाद ईश्वरचंद ने बिधनू थाने और चकेरी थाने में तहरीर दी. पीड़ित थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित का आरोप है कि दबंग घनश्याम दीक्षित और घनश्याम गौड़ ने उनके प्लाट पर कब्जा कर रखा है. वहीं, कानपुर पुलिस भी इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्होंने कानपुर के श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे पर खुद के आग लगा ली. पीड़ित ने बताया कि यह सबूत कानपुर पुलिस को देने की कोशिश की, कि उनकी कमाई से यह प्लाट उन्होंने खरीदा था. जिसके चलते वह आत्मदाह कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पुलिस सुरक्षा के बीच थाने के मालखाने में चोरी, 25 लाख रुपये और दो पिस्टल गायब

आरोप है कि शनिवार को आरोपियों ने श्याम नगर चौकी में पुलिस से पीड़ित पर बनाया दबाव था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईश्वरचंद दीक्षित को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.