ETV Bharat / state

डीजी फायर सर्विस ने परखी हकीकत, बोले- होटलों में स्मोक सेंसर ऑफ न करें, हर कमरे में हथोड़ा जरूर रखें

कानपुर में डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र ने सोमवार को होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठानों के लिए दिए गए निर्देशों की हकीकत परखी. उन्होंने कहा कि होटलों में स्मोक सेंसर ऑफ न करें. हर कमरे में हथौड़ा जरूर रखें.

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:17 AM IST

डीजी फायर सर्विस ने परखी हकीकत
डीजी फायर सर्विस ने परखी हकीकत

कानपुर: राजधानी लखनऊ में कुछ दिनों पहले हुए लेवाना अग्निकांड ने पुलिस और फायर सर्विस विभाग के अफसरों को परेशान करके रख दिया था. उसके बाद पूरे सूबे में हर शहर के होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठानों के लिए कई निर्देश जारी हुए थे. उनका पालन कानपुर मेंं सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी हकीकत सोमवार को डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र ने परखीं.

उन्होंने औद्योगिक इकाई संचालकों, रेस्टोरेंट संचालकों समेत अन्य लोगों को बताया कि आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए होटलों में स्मोक सेंसर को ऑफ न करें. उन्होंने कहा कि अक्सर ही देखने में आता है कि लोग कमरों में स्मोकिंग करते हैं और बार-बार टोकने को लेकर कर्मी परेशान हो जाते हैं. हालांकि, बचाव के लिए जरूरी है कि स्मोक सेंसर को ऑन रखा जाए. इसी तरह होटल के सभी कमरों में हथौड़ा जरूर हो, ताकि अगर कोई घटना होती है तो फौरन शीशा तोड़कर मौजूद जन अपना बचाव कर सकें. उन्होंने फायर विभाग के अफसरों से कहा कि किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सारे इंतजाम दुरुस्त रखिए. स्मोक सेंसर के साथ स्मोक एक्सट्रेक्टर लगाए जाएं. वहीं, जो गेटों में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है उसे फेल करें, जिससे वह हमेशा के लिए लॉक न हों.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को रास आया सियासी एक्सपेरिमेंट, सपा को मिला थोड़ा फायदा, कांग्रेस के सभी प्रयोग फेल

डीजी फायर सर्विस के सामने ही सिपाहियों ने आगजनी की घटना को लेकर डेमो दिया. सिपाहियों की मुस्तैदी व सभी काम समय से करने को लेकर डीजी फायर सर्विस संतुष्ट दिखे. उन्होंने कानपुर के लालबंग्ला व पोखरपुर क्षेत्र में हो रहे कुटीर उद्योगों के संचालन का निरीक्षण किया और आगजनी से बचाव को लेकर संचालकों को जागरूक कियाॉ. इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

कानपुर: राजधानी लखनऊ में कुछ दिनों पहले हुए लेवाना अग्निकांड ने पुलिस और फायर सर्विस विभाग के अफसरों को परेशान करके रख दिया था. उसके बाद पूरे सूबे में हर शहर के होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठानों के लिए कई निर्देश जारी हुए थे. उनका पालन कानपुर मेंं सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी हकीकत सोमवार को डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र ने परखीं.

उन्होंने औद्योगिक इकाई संचालकों, रेस्टोरेंट संचालकों समेत अन्य लोगों को बताया कि आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए होटलों में स्मोक सेंसर को ऑफ न करें. उन्होंने कहा कि अक्सर ही देखने में आता है कि लोग कमरों में स्मोकिंग करते हैं और बार-बार टोकने को लेकर कर्मी परेशान हो जाते हैं. हालांकि, बचाव के लिए जरूरी है कि स्मोक सेंसर को ऑन रखा जाए. इसी तरह होटल के सभी कमरों में हथौड़ा जरूर हो, ताकि अगर कोई घटना होती है तो फौरन शीशा तोड़कर मौजूद जन अपना बचाव कर सकें. उन्होंने फायर विभाग के अफसरों से कहा कि किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सारे इंतजाम दुरुस्त रखिए. स्मोक सेंसर के साथ स्मोक एक्सट्रेक्टर लगाए जाएं. वहीं, जो गेटों में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है उसे फेल करें, जिससे वह हमेशा के लिए लॉक न हों.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को रास आया सियासी एक्सपेरिमेंट, सपा को मिला थोड़ा फायदा, कांग्रेस के सभी प्रयोग फेल

डीजी फायर सर्विस के सामने ही सिपाहियों ने आगजनी की घटना को लेकर डेमो दिया. सिपाहियों की मुस्तैदी व सभी काम समय से करने को लेकर डीजी फायर सर्विस संतुष्ट दिखे. उन्होंने कानपुर के लालबंग्ला व पोखरपुर क्षेत्र में हो रहे कुटीर उद्योगों के संचालन का निरीक्षण किया और आगजनी से बचाव को लेकर संचालकों को जागरूक कियाॉ. इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.