ETV Bharat / state

बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ा - burqa in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलना जाना महंगा पड़ गया. बुर्का पहने युवक को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

घाटमपुर थाना क्षेत्र
घाटमपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 28, 2023, 7:16 PM IST

कानपुर: आपने फिल्मों में हीरो को वेशभूषा बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए तो खूब देखा होगा, उसी तरीके से आज कल के प्रेमी भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लाख बंदिशों के बाद भी कोई न कोई उपाय ढूंढ ही लेते हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई, जहां पुलिस द्वारा युवक से पूछता की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को ग्रामीणों में बुर्का पहने गांव में घूमते हुए देखा. युवक के ऊपर जब ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका नाम अंसार है और वह औरैया जिले का रहने वाला है. उसके ताऊ के लड़के की ससुराल थाना घाटमपुर में है. रविवार को वह बुर्का पहनकर अपने भाई के ससुराल में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था.

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था. युवक से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः AMU कैंपस में बुर्का उतरवाने की कोशिश, Video Viral

कानपुर: आपने फिल्मों में हीरो को वेशभूषा बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए तो खूब देखा होगा, उसी तरीके से आज कल के प्रेमी भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लाख बंदिशों के बाद भी कोई न कोई उपाय ढूंढ ही लेते हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई, जहां पुलिस द्वारा युवक से पूछता की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को ग्रामीणों में बुर्का पहने गांव में घूमते हुए देखा. युवक के ऊपर जब ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका नाम अंसार है और वह औरैया जिले का रहने वाला है. उसके ताऊ के लड़के की ससुराल थाना घाटमपुर में है. रविवार को वह बुर्का पहनकर अपने भाई के ससुराल में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था.

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था. युवक से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः AMU कैंपस में बुर्का उतरवाने की कोशिश, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.