कानपुर: जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बाद पुलिस प्रशासन और सख्त हो गया है. कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए दोबारा लॉकडाउन 3 मई तक घोषित कर दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे और बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें, लेकिन लोग मानने का नाम नहीं ले रहे हैं.
रविवार को इस दूसरे चरण के लॉकडाउन का पांचवा दिन है. इस दौरान किसी को भी घरों से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपील भी कर रहा है कि लोग अनावश्यक सड़कों पर न निकले, लेकिन कानपुर में शहरवासी बार-बार इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं. जिसके चलते रविवार को परेड चौराहे पर अनावश्यक रूप से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को रोक कर कड़ी हिदायत दी गई.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: जिंदा जले 4 मासूम, 2 की मौत 2 की हालत गंभीर
पुलिस ने सख्त रवैया भी अपनाया और इस दौरान लोग बहानेबाजी करते हुए नजर आए ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी गई. साथ ही उनसे यह भी कहा गया कि दोबारा ऐसी गलती करने पर उनकी गाड़ियां सीज की जाएंगी. वहीं इस दौरान कई गाड़ियों का चालान भी काटा गया.