कानपुरः कोरोना वायरस के कारण प्रदेश सरकार ने पूरे जिले को 25 मार्च से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. जिले में भी जिलाधिकारी ने लॉक डाउन के लिए सभी को निर्देशित कर दिया है. साथ ही डीएम ने आपातकाल में ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
कोरोना वायरस के कारण जिला प्रशासन अलर्ट
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जिले को भी लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट है. वहीं लोग आपातकाल की स्थिति में ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान पुलिस बाहर निकल रहे लोगों से पूछताछ कर रही है कि वह लोग कहां जा रहे हैं.
साथ ही पुलिस प्रशासन चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए कह रही है. साथ ही साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक कर रही है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान दर्ज किए गए सैकड़ों FIR