कानपुर: शहर के आईआईटी कानपुर कैम्पस में सोमवार से साहित्य सरगम का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. ई-समिट कार्यक्रम का जहां इस दिन अंतिम दिन होगा, वहीं, शिवानी सेंटर फॉर द नर्चर एंड रीइंटीग्रेशन आफ हिंदी एंड अदर इंडियन लैंग्वेज, राजभाषा प्रकोष्ठ, एप्रिसिएशन एंड प्रमोशन आफ आर्ट, कल्चर एंड हेरिटेज सेल ऑफ आईआईटी की ओर से साहित्योत्सव अक्षर की शुरुआत होगी. अक्षर-2023 द्वारा प्रतिष्ठित हिंदी उपन्यासकार शिवानी की जन्मशताब्दी मनाई जा रही है.
वहीं, यह आयोजन जो तीन दिनों तक विभिन्न सत्रों में चलेगा, जिसमें अधिकतर आयोजन उपन्यासकार शिवानी पर आधारित होंगे. इस आयोजन में फिल्म निर्देशक आर बाल्की शामिल होंगे और उनके साथ भारतीय फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा भी होंगे. जो आज के सिनेमा में स्त्रियों के चित्रण पर संवाद करेंगे. यही नहीं, कार्यक्रम का समापन आईआईटी कानपुर कैम्पस के चर्चित कवि सम्मेलन कार्यक्रम से होगा. इस आयोजन की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर कांतेश बलानी ने बताया कि अक्षर 2023 से जुड़े सभी आयोजन आउटरीच सभागार में होंगे.
बच्चों से लेकर वयस्क तक दर्ज कराएंगे मौजूदगी: आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि अक्षर 2023 के आयोजन में बच्चों से लेकर वयस्कों तक को अपनी मौजूदगी का मौका मिलेगा. पहले दिन के सत्र में जहां बच्चों का कोना, आज के उभरते कलाकार जैसे आयोजन होंगे. वहीं, दूसरे दिन के सत्र में पद्मश्री डा.अशोक चक्रधर गुफ्तगू जैसे कार्यक्रम में संवाद करते दिखेंगे. इनके अलावा अक्षर-2023 में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की एक शाम, कथक प्रदर्शन, बालीवुड अभिनेत्री नयनी दीक्षित की प्रस्तुति, पैनल चर्चा, कबीर के भजन जैसे आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे.
यह भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर में तैयार हुआ नमः गेम, खेलते-खेलते महाभारत और रामायण का पाठ पढ़ेंगे युवा
यह भी पढ़ें: अब एक बूंद खून बताएगा कि आपको पीलिया है या नहीं, आईआईटी कानपुर ने तैयार की खास स्ट्रिप