कानपुर: जिले के थाना काकादेव क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 6 बजे से ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने लगती हैं. इस इलाके के शराब कारोबारी पुलिस प्रशासन और सरकार के नियमों को ताक पर रखकर सुबह 6 बजे से शराब बेचना शुरू कर देते हैं. हैरत की बात तो ये है कि शराब ठेका शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास स्थित है, लेकिन पुलिस की अनदेखी से शराब कारोबार फलफूल रहा है.
इस तरह से शराब की बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ये इलाका नशा कारोबार के लिए पहले से ही प्रसिद्ध रहा है. पहले भी यहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्रग माफिया बच्चा के घर छापा मारकर करोड़ों का माल बरामद किया था.
पहले कई बार हो चुका है विवाद
इस ठेके को लेकर पहले भी कई बार इलाके के लोगों का आपस में विवाद हो चुका है. इसके बाद समय से शराब बेचने की बात कही गई थी. लोकिन अभी तक इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है और सुबह 6 बजे से ही ठेके के बाहर शराब बिक्री शुरू हो जाती है. इस ठेके से महज 200 मीटर की दूरी पर पॉस इलाका सिंधी कॉलोनी के साथ सिद्धपीठ काली मंदिर भी स्थित है. यहां सुबह से ही भक्तों का आवागमन होने लगता है, लेकिन इन सबके बावजूद यहां सुबह 6 बजे से खुलेआम शराब बेची जाने लगती है.
सुबह 10 से रात 9 बजे तक है अनुमति
शराब की दुकानें खोलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसको लेकर आए दिन आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं इस मामले में जब एसपी वेस्ट से बात की गई तो उन्होंने जल्द कार्रवाई करने की बात कहीं थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.