कानपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कानपुर पहुंचे. यहां वे सरकार के तीन साल पूरे होने का लेखा-जोखा लेकर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कोरोना वायरस पर उन्होंने कहा कि कोरोना एक विश्वस्तरीय रूप में पूरी दुनिया के सामने है. प्रधानमंत्री ने इस बड़ी बीमारी के खिलाफ समय से कदम उठाया है, जिसका परिणाम रहा है कि हमारे पूरे देश में 150 की संख्या में संक्रमण ग्रस्त मिले हैं. ऐसे लोग जो विदेश यात्रा से वापस लौटे है या गए थे, उनके लिए सारी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज यानी बृहस्पतिवार को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. मध्य प्रदेश में मचे घमाशान पर मौर्य ने कहा की मध्य प्रदेश में कमलनाथ नहीं, बल्कि कमल ही खिलेगा.
2022 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में जो काम किया है, उससे जनता का प्यार हमको फिर मिलेगा. 2022 में 300 से अधिक सीटें मिलेंगी.