कानपुर: जिले में जून-जुलाई माह के दौरान कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (केस्को) की वेबसाइट को हैक (kesco website hacked case ) किया गया था. इस दौरान 1000 से अधिक उपभोक्ताओं के करीब 1.68 करोड़ रुपये आईसीआईसीआई बैंक के खातों से गायब हो गए थे. इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने तेजी दिखाते हुए, जहां कुछ दिनों में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, अब क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने बागपत से शुक्रवार को एक और आरोपी बंटी स्वामी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि अपर पुलिस उपायुक्त अपराध मनीष सोनकर ने की है.
इस मामले में कानपुर के केस्को और पुलिस के अफसरों को जमकर परेशान किया गया था. दरअसल, केस्को एमडी ने जून और जुलाई में जब उपभोक्ताओं द्वारा जमा किए गए बिल का डाटा चेक किया था, तब जून और जुलाई माह के बीच 1.68 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन खातों में प्रदर्शित ही नहीं हो रहे थे. इस मामले में गंभीरता बरतते हुए केस्को एमडी ने फौरन ही बैंक प्रबंधक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्तों को अरेस्ट किया था, जिनमें से कई बागपत और अन्य आसपास के जिलों से थे.
यह भी पढ़े- केस्को को 1.48 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाला मास्टरमाइंड इंजीनियर रांची से गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त अपराध मनीष सोनकर ने बताया, कि आरोपी को आईसीआईसीआई बैंक शाखा में काम करते हुए बागपत से अरेस्ट किया गया है. आरोपी ने केस्को के घोटाले प्रकरण में सात अभियुक्तों का साथ देते हुए जो फर्जी खाते खोले थे, उनके फर्जी सत्यापन पर अपनी मुहर लगाई थी. साक्ष्यों के आधार पर अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपी के पास से 8 लाख रुपये बरामद किए गए है.