ETV Bharat / state

कानपुर में दीपावली से पहले घरों में छा सकता अंधेरा, जानें वजह

कानपुर शहर के हजारों घरों में दीपावली से पहले अंधेरा छा सकता है. केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बिजली के बिल वाले बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है.

कानपुर में दीपावली से पहले घरों में छा सकता अंधेरा
कानपुर में दीपावली से पहले घरों में छा सकता अंधेरा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:21 PM IST

कानपुर: दीपावली को रोशनी का पर्व कहा जाता है. इस त्योहार से कई दिनों पहले ही लोग अपने घरों में रंग-बिरंगी लाइटें, झालर आदि लगा देते हैं. जिससे दीपावली पर उनका घर जगमगाता रहे. हालांकि, एक ओर जहां शहर में इस त्योहार की लोग तैयारियां कर रहे हैं. दूसरी ओर शहर के 12,198 घर ऐसे हैं, जहां अंधेरा छा सकता है. बिजली वितरण निगम बिजली के बिल वाले बकाएदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है.

दीपावली पर शहर में बिजली की ज्यादा जरूरत को देखते हुए बिजली वितरण निगम (electricity distribution corporation) ने अवैध कनेक्शनों को काटने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही जिसका 10 हजार रुपये से अधिक बिजली का बकाया है. अब केस्को के अफसरों ने ऐसे सभी कनेक्शन काटने का फैसला किया है. राहत भरी बात इतनी है, कि केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि उक्त उपभोक्ताओं से कह रहे हैं कि वह अपना बकाया बिल जमा कर दें. लेकिन, अगर बिल नहीं जमा हुआ तो सभी के कनेक्शन काटे जाएंगे.

कानपुर में बिजली के बिल वाले बकाएदारों के बारे में केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कही ये बातें..

गौरतलब है कि ऐसे ही एक अभियान के तहत शहर में 25 से 30 सितंबर तक बिल जमा करने को लेकर अभियान चलाया गया था. जिसके बाद करीब 5,000 घरों के लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए थे. इसके बाद दो चार दिनों में ही उनमें से 2,500 उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा कर दिए थे. केस्को एमडी अनिल ढींगरा (Kesco MD Anil Dhingra) ने कहा, कि उपभोक्ता चाहें तो पार्ट पेमेंट पूरे बिल की 50 फीसद राशि भी जमा कर सकते हैं.



10 हजार व उससे अधिक बकाया बिल का आंकड़ा

कुल सरकारी उपभोक्ता 369बकाया बिल188.20 लाख रुपये
कुल निजी उपभोक्ता 9680बकाया बिल1918.61 लाख रुपये

1 लाख रुपये से अधिक बकाया बिल का आंकड़ा

कुल सरकारी उपभोक्ता 1957बकाया बिल186761.30 लाख रुपये
कुल निजी उपभोक्ता192बकाया बिल 13204.22 लाख रुपये


यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला 'सेटेलाइट फोन', बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद

यह भी पढ़ें- काली कहकर ताना मारते थे ससुरालीजन, महिला ने तेजाब पीकर की आत्महत्या

कानपुर: दीपावली को रोशनी का पर्व कहा जाता है. इस त्योहार से कई दिनों पहले ही लोग अपने घरों में रंग-बिरंगी लाइटें, झालर आदि लगा देते हैं. जिससे दीपावली पर उनका घर जगमगाता रहे. हालांकि, एक ओर जहां शहर में इस त्योहार की लोग तैयारियां कर रहे हैं. दूसरी ओर शहर के 12,198 घर ऐसे हैं, जहां अंधेरा छा सकता है. बिजली वितरण निगम बिजली के बिल वाले बकाएदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है.

दीपावली पर शहर में बिजली की ज्यादा जरूरत को देखते हुए बिजली वितरण निगम (electricity distribution corporation) ने अवैध कनेक्शनों को काटने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही जिसका 10 हजार रुपये से अधिक बिजली का बकाया है. अब केस्को के अफसरों ने ऐसे सभी कनेक्शन काटने का फैसला किया है. राहत भरी बात इतनी है, कि केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि उक्त उपभोक्ताओं से कह रहे हैं कि वह अपना बकाया बिल जमा कर दें. लेकिन, अगर बिल नहीं जमा हुआ तो सभी के कनेक्शन काटे जाएंगे.

कानपुर में बिजली के बिल वाले बकाएदारों के बारे में केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कही ये बातें..

गौरतलब है कि ऐसे ही एक अभियान के तहत शहर में 25 से 30 सितंबर तक बिल जमा करने को लेकर अभियान चलाया गया था. जिसके बाद करीब 5,000 घरों के लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए थे. इसके बाद दो चार दिनों में ही उनमें से 2,500 उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा कर दिए थे. केस्को एमडी अनिल ढींगरा (Kesco MD Anil Dhingra) ने कहा, कि उपभोक्ता चाहें तो पार्ट पेमेंट पूरे बिल की 50 फीसद राशि भी जमा कर सकते हैं.



10 हजार व उससे अधिक बकाया बिल का आंकड़ा

कुल सरकारी उपभोक्ता 369बकाया बिल188.20 लाख रुपये
कुल निजी उपभोक्ता 9680बकाया बिल1918.61 लाख रुपये

1 लाख रुपये से अधिक बकाया बिल का आंकड़ा

कुल सरकारी उपभोक्ता 1957बकाया बिल186761.30 लाख रुपये
कुल निजी उपभोक्ता192बकाया बिल 13204.22 लाख रुपये


यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला 'सेटेलाइट फोन', बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद

यह भी पढ़ें- काली कहकर ताना मारते थे ससुरालीजन, महिला ने तेजाब पीकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.