ETV Bharat / state

गंगा बैराज से बिठूर तक केडीए 153 हेक्टेयर भूमि पर बसाएगा न्यू कानपुर सिटी, आइए जानते हैं कैसे - वीसी अरविंद सिंह

कानपुर की तस्वीर (photo of kanpur) को बदलने के लिए अब सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो चुका है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक 153 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी को बसाया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे

c
c
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 8:23 AM IST

कानपुर : कानपुर की तस्वीर (photo of kanpur) को बदलने के लिए अब सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो चुका है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक 153 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी (New Kanpur City) को बसाया जाएगा. इसके साथ-साथ अब केडीए आमजन की सहूलियत के लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर ट्रांसफेरेबल डेवलपमेंट राइट्स (Transferable Development Rights) पर भी काम कर रहा है.


मंगलवार को यह जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority, (KDA) के वीसी अरविंद सिंह ने दी. वह ग्रीनपार्क स्टेडियम में कानपुर विजन-2047 को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जिसमें मुख्य रूप से शासन व जिला प्रशासन के अफसरों के बीच हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट व इनोवेशन एंड स्टार्टअप विषय पर विस्तार से मंथन किया गया. मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर ने कहा कि कानपुर की तस्वीर बदलने के लिए जरूरी है कि सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाए, जो सेल्फ सफीषिएंट एवं सेल्फ सस्टेनेबल हो.

वीसी अरविंद सिंह ने कहा कि कानपुर विजन एट 2047 के लिए जो भी काम होंगे, उनकी हर पांच सालों में समीक्षा की जाएगी. इस कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर, फिक्की ग्रुप, जेसीआई, आर्किटेक एसोसिएशन समेत कई अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा अपने सुझाव दिए गए. यहां जू निदेशक केके सिंह, अपर आयुक्त आयकर संजय चौरसिया, डिप्टी सीटीएम रेलवे आशुतोष सिंह, आयकर आयुक्त आरके गुप्ता, डाॅ. रहीस सिंह मीडिया सलाहकार सीएम, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार, एक्सईएन आरके पांडेय समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : ये है यूपी की पहली पेपरलेस यूनिवर्सिटी, अब नहीं लगेगा कागज और फाइलों का अंबार

कानपुर : कानपुर की तस्वीर (photo of kanpur) को बदलने के लिए अब सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो चुका है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से गंगा बैराज से लेकर बिठूर तक 153 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी (New Kanpur City) को बसाया जाएगा. इसके साथ-साथ अब केडीए आमजन की सहूलियत के लिए आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर ट्रांसफेरेबल डेवलपमेंट राइट्स (Transferable Development Rights) पर भी काम कर रहा है.


मंगलवार को यह जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority, (KDA) के वीसी अरविंद सिंह ने दी. वह ग्रीनपार्क स्टेडियम में कानपुर विजन-2047 को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जिसमें मुख्य रूप से शासन व जिला प्रशासन के अफसरों के बीच हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट व इनोवेशन एंड स्टार्टअप विषय पर विस्तार से मंथन किया गया. मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर ने कहा कि कानपुर की तस्वीर बदलने के लिए जरूरी है कि सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाए, जो सेल्फ सफीषिएंट एवं सेल्फ सस्टेनेबल हो.

वीसी अरविंद सिंह ने कहा कि कानपुर विजन एट 2047 के लिए जो भी काम होंगे, उनकी हर पांच सालों में समीक्षा की जाएगी. इस कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर, फिक्की ग्रुप, जेसीआई, आर्किटेक एसोसिएशन समेत कई अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा अपने सुझाव दिए गए. यहां जू निदेशक केके सिंह, अपर आयुक्त आयकर संजय चौरसिया, डिप्टी सीटीएम रेलवे आशुतोष सिंह, आयकर आयुक्त आरके गुप्ता, डाॅ. रहीस सिंह मीडिया सलाहकार सीएम, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार, एक्सईएन आरके पांडेय समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : ये है यूपी की पहली पेपरलेस यूनिवर्सिटी, अब नहीं लगेगा कागज और फाइलों का अंबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.