कानपुरः बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी स्तिथ करौली बाबा आश्रम में बीती 22 फरवरी को बाबा के दर्शन के लिए नोएडा से आए उनके ही एक भक्त के साथ बाबा व उनके समर्थकों ने मारपीट व गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, सोमवार 20 मार्च को पीड़ित द्वारा जब इस पूरे मामले की शिकायत बिधनू थाने में दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने बाबा व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित के मुताबिक, पीड़ित डॉ. सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि वह नोएडा के रहने वाले हैं. उनका परिवार और वह करौली बाबा के भक्त हैं. बाबा के दर्शन के लिए ही वह अपने परिवार के साथ बीती 22 फरवरी को बाबा के आश्रम दर्शन के लिए आए हुए थे. उनका कहना है कि जब वह संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा के सामने पहुंचे, तो उन्होंने अपनी समस्या को लेकर उनसे जिक्र किया. इस पर बाबा ने माइक से मंत्र पढ़ते हुए पूछा कि क्या कुछ असर हुआ, तो उन्होंने इनकार कर दिया.
इसके बाद बाबा ने एक के बाद एक कई मंत्र माइक पर बोले, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया, जिस पर बाबा ने अपने समर्थकों से उन्हें बाहर ले जाने को कहा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके समर्थकों ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनको काफी गंभीर चोटे आईं. वहीं, पीड़ित डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने 20 मार्च इस पूरे घटनाक्रम के बारे मे बिधनू थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पूरे मामले में बिधनू एसएचओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित डॉ. सिद्धार्थ चौधरी जोकि नोएडा के रहने वाले हैं. उनके द्वारा बताया गया है कि करौली बाबा व उनके समर्थकों के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः खुद को जिंदा साबित करने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे राम अवतार