कानपुर: युवाओं के सामने रोजगार का संकट हमेशा से रहा है. वह अपनी पढ़ाई तो पूरी कर लेते हैं, लेकिन जब उन्हें नौकरी नहीं मिलती तो वह हताश और निराश हो जाते हैं. हालांकि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही युवाओं को हजारों की संख्या में नौकरियां देने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है. इसी दिशा में अब कदम बढ़ाते हुए शहर के उद्यमी आगे आ गए हैं और अपनी औद्योगिक इकाइयों में वह रोजगार देने की तैयारी कर रहे हैं.
आगामी 21 अप्रैल को आईटीआई पांडु नगर में एक अप्रेंटिसशिप मेला लगेगा, जिसमें शहर व आसपास के युवाओं को एक हजार से अधिक नौकरियां मिल सकेंगी. इनमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई अन्य पद होंगे. इन नौकरियों की खास बात यह है कि हर चयनित युवा को सात हजार रुपये स्ट्राइपेंड के रूप में दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में मेट्रो के लिए सीएसए ने दी 14 हेक्टेयर जमीन
आईटीआई पांडु नगर के प्राचार्य केएम सिंह ने बताया कि अब तक 500 से अधिक औद्योगिक इकाइयों से रिक्त पदों की संख्या आ गई है. वहीं, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में 20 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. सभी उद्यमियों को फोन कराया जा रहा है, साथ ही कहा जा रहा है कि वह अपनी इकाइयों में अधिक से अधिक रोजगार के साधन मुहैया कराएं.