कानपुर: रशिया से मलेशिया जाते समय मर्चेंट नेवी जहाज में सवार चीफ कुक अचानक लापता हो गया. उसके परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो सभी सकते में आ गए. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसके परिजनों ने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार से पत्राचार करके उनको सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है.
चीफ कुक के पद पर है तैनात
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष पाल मर्चेट नेवी में चीफ कुक के पद पर कार्यरत है. रशिया देश से मलेशिया जाते समय मर्चेंट नेवी जहाज में सवार थे. 29 जनवरी को मनीष के परिजनों को जानकारी मिली कि वो चलते जहाज से लापता हो गए हैं. मनीष के लापता होने की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया.
11 साल से कर रहा नौकरी
मनीष पाल ने 11 साल पहले मर्चेंट नेवी में चीफ कुक के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थी. लेकिन इधर कुछ दिनों से बाकी क्रू मेंबर उनसे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे. मनीष के मामा सुनील पाल ने बताया कि जब मनीष के लापता होने की जानकारी मिली, तो कानपुर जिलाधिकारी और डीआईजी से संपर्क किया. लेकिन जब कोई मदद नही मिली, तो उन्होंने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय से लेकर भारत सरकार तक से गुहार लगाई है. और मनीष को सकुशल वापस लाने की मांग की है. उनका कहना है कि मनीष ने फोन के जरिये बताया था कि इस बार के क्रू मेंबर सही नहीं हैं. इसलिए अब नौकरी छोड़ देंगे. लेकिन इससे पहले ही मनीष लापता हो गए.