कानपुर: यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जहां पुलिस प्रयासरत है तो वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं भी इसमें सहयोग कर रही हैं. ज्यादातर शहर में लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखाई देते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों में जागरूकता की कमी है. लिहाजा लोग मौत से बेखबर होकर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं. इन्हीं बातों से लोगों को रूबरू कराने के लिए शहर की रक्षक सेवा संस्थान के लोगों ने पुलिस के सहयोग से कानपुर के बड़ा चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया.
नुक्कड़ नाटक कर लोगों को बताया हेलमेट का महत्व-
- इस अभियान में मुख्य किरदार निभाने वाले मनोज राज चंद्रा ने यमराज का रूप धारण किया हुआ था.
- यमराज का रूप धारण किए मनोज उन लोगों को रोक रहे थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
- मनोज ने लोगों को बताया कि हेलमेट पहनने से सुरक्षा बनी रहती है, अगर हेलमेट नहीं लगाया तो यमलोक जाना पड़ सकता है.
- जागरूकता अभियान में एडीजी प्रेम प्रकाश बड़े चौराहे पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
पुलिस ऐसे लोगों का स्वागत करती है, जो ट्रैफिक को सुचारु रूप से बनाने में सहयोग करते हैं. इस तरह के जो क्रिएटिव कार्य करेंगे, उन्हें पुलिस विभाग से सम्मानित किया जाएगा.
प्रेम प्रकाश, एडीजी