कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी 20 लीग के 10वें मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार की टीम ने 19 रनों से जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 185 रन बनाए. इसके जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी.
कानपुर की ओर से ओपनर अंश यादव ने जहां 39 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. वहीं बाद में बैटिंग करने उतरे अक्षदीप नाथ ने महज 28 गेंदों पर ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह 34 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, जब एक छोर पर अक्षदीप नाथ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी दूसरे छोर पर संदीप तोमर खेल रहे थे. संदीप ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 49 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीता.
वहीं, जब गोरखपुर लायंस की टीम बैटिंग करने उतरी तो टीम का पहला विकेट महज 29 रन पर ही गिर गया. ओपनर बल्लेबाज अंकित राठी आठ गेंदों पर चार रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसी तरह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे यशोवर्धन सिंह 23 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, कुछ देर के लिए ओपनर बल्लेबाज व कप्तान अभिषेक गोस्वामी ने अपनी 41 रनों (31 गेंदों पर) की पारी में कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए.
मगर, जैसे ही वह आउट हुए तो टीम का स्कोर बहुत धीमी गति से बढ़ने लगा. फिर, एक छोर से बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने बल्लेबाजी जारी रखी और मैच के आखिरी ओवर में तीन गगनभेदी छक्के लगाए. मगर, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गोरखपुर की टीम 20 ओवरों में 166 रन ही बना सकी. इस तरह कानपुर की टीम ने 19 रनों से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: UP T-20 league 2023: कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद पारी खेलकर नोएडा को दिलाई तीसरी जीत