ETV Bharat / state

भाजपा नेता प्रियरंजन समेत चार अभियुक्तों पर 50 हजार का इनाम घोषित, जल्द होगी गिरफ्तारी - UP Police

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 16 दिन पहले किसान बाबू सिंह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Babu Singh Suicide Case) कर ली थी. इस मामले में केवल एक आरोपी को ही पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर सकी है. भाजपा नेता (BJP Leader) की पत्नी से पुलिस ने चार घंटे की पूछताछ की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 1:16 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले किसान बाबू सिंह ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. अब, इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू समेत अन्य चार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. एक ओर इस मामले को लेकर जहां पुलिस के आला अफसर बेहद गंभीरता बरत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा के नेता इस मामले पर राजनीतिक रोटियां सेंकते नजर आ रहे हैं.

राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुखराम सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिया कि अगर जल्द अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुए तो वह अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

प्रियरंजन की पत्नी से पुलिस ने की चार घंटे की पूछताछ: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू की पत्नी से चार घंटे पूछताछ की, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं, सभी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें प्रयागराज, फतेहपुर, मैनपुरी, बांदा, नोएडा, दिल्ली व लखनऊ में तैनात हैं.

अभी तक सिर्फ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गयाः पुलिस अफसरों का यह भी कहना है कि अभियुक्तों की हाईकोर्ट से जमानत न हो जाए, इसके लिए मुख्य विवेचक खुद मौजूद रहेंगे और पुरजोर विरोध करेंगे. वहीं, पुलिस ने अभी तक इस मामले में सिर्फ कारोबारी राहुल जैन को अरेस्ट किया है. राहुल जैन से लगातार पूछताछ जारी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सभी फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले किसान बाबू सिंह ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. अब, इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू समेत अन्य चार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. एक ओर इस मामले को लेकर जहां पुलिस के आला अफसर बेहद गंभीरता बरत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा के नेता इस मामले पर राजनीतिक रोटियां सेंकते नजर आ रहे हैं.

राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुखराम सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिया कि अगर जल्द अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुए तो वह अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

प्रियरंजन की पत्नी से पुलिस ने की चार घंटे की पूछताछ: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू की पत्नी से चार घंटे पूछताछ की, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं, सभी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें प्रयागराज, फतेहपुर, मैनपुरी, बांदा, नोएडा, दिल्ली व लखनऊ में तैनात हैं.

अभी तक सिर्फ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गयाः पुलिस अफसरों का यह भी कहना है कि अभियुक्तों की हाईकोर्ट से जमानत न हो जाए, इसके लिए मुख्य विवेचक खुद मौजूद रहेंगे और पुरजोर विरोध करेंगे. वहीं, पुलिस ने अभी तक इस मामले में सिर्फ कारोबारी राहुल जैन को अरेस्ट किया है. राहुल जैन से लगातार पूछताछ जारी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. सभी फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल जैन दिल्ली से गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदी थी

ये भी पढ़ेंः किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा नेता और आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी जल्द

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगा किसान ने दी जान, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.