कानपुर: यूक्रेन की भयावह स्थिति को लेकर भारतीय छात्रों के लिए उनके परिजन बहुत चिंतित थे. परिजन अपने बच्चों की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे. ऐसे में शुक्रवार को यूक्रेन में पढ़ाई करने गये कानपुर छात्र प्रशांत सिंह अपने देश लौट आये हैं. कानपुर के श्यामनगर में अपने घर पहुंचते ही परिजनों ने बेटे को गले लगा लिया. इसके बाद में प्रशांत के माता-पिता ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही परिजनों ने बेटे के सकुशल वापस आने पर मोदी-योगी सरकार का आभार जताया है.
यूक्रेन से लौटे छात्र प्रशांत सिंह के पिता नाहर सिंह और मां सुमन सिंह बेटे के घर आने पर खुशी मनाई. प्रशांत के पिता ने बताया कि अगर मेरा बेटा इंडिया के किसी भी कोने में होता तो लेकर आ जाता. लेकिन, यूक्रेन नहीं जा सकता था. मां सुमन ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने मेरे बेटे को सुरक्षित घर पहुंचा दिया है. इसके लिए उनको मेरा धन्यवाद.
रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे
प्रशांत सिंह यूक्रेन के टार नोपिल शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था. प्रशांत ने बताया कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद वह अपने साथियों के साथ पैदल चलकर पहले रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. जहां कई छात्र इकठ्ठे हो गए थे. उसके बाद आपस में पहले अपने घर जाने को लेकर झगड़े भी हुए. लेकिन वहां से मोदी सरकार बचा के चार दिन बाद इंडिया ले आई. प्रशांत ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह और फ्लाइट बढ़ाकर यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्रों को वापस इंडिया ले आए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप