कानपुर: एसटीएफ यूनिट ने 25 हजार के इनामी अपराधी तौफीक उर्फ गुड्डू नेता मुर्गे वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधी को थाना बेकनगंज क्षेत्र के मछली वाला चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया तौफीक शहर में सीएए और एनआरसी के विरोध में हुई हिंसा से सम्बन्धित केस में वांछित चल रहा था.
स्पेशल टास्क फोर्स की कानपुर की फील्ड इकाई ने शुक्रवार को थाना बेकनगंज से वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी तौफीक उर्फ गुड्डू नेता मुर्गे वाले को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. इनामी अपराधी तौफीक थाना कर्नलगंज, जनपद कानपुर नगर का रहने वाला है.
विगत उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अनुक्रम में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गई और अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया. अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 26.06.2020 को सूचना मिली कि जनपद कानपुर नगर में CAA/NRC के विरोध में हुए दंगों से सम्बन्धित वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी अपराधी तौफीक थानाक्षेत्र बेकनगंज के मछली तिराहे पर आने वाला है.
एसएचओ बेकनगंज को इस सूचना से अवगत कराते हुए एसटीएफ टीम मछली तिराहा पर पहुंची. यहां एसटीएफ कानपुर टीम और थाना बेकनगंज पुलिस द्वारा तौफीक उर्फ गुड्डू नेता मुर्गे वाला को पकड़ लिया गया, जो जनपद के थाना बेकनगंज से दंगे के बाद से फरार चल रहा था. तौफीक पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
ये भी पढ़ें-कानपुर: डंपर और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, 2 मासूम समेत 6 की मौत