ETV Bharat / state

11 साल पुराने मामले में सपा विधायक को एक साल की सजा, मिली जमानत

एमपीएमएलए कोर्ट ने 11 साल पुराने मामले में सपा विधायक को एक साल की सजा सुनाई है.

etv bharat
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:07 PM IST

कानपुर: एक ओर शहर में जहां सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई पर कुछ दिनों पहले एफआइआर दर्ज हो गई है, वहीं दूसरी ओर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को 11 साल पुराने मामले में शुक्रवार को एक साल की सजा सुनाई गई. इसके साथ ही सपा विधायक ने 20-20 हजार रुपये के दो बांड जमा किए और करीब आठ हजार रुपये जुर्माना भी भरा. विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट से विधायक अमिताभ बाजपेई को यह सजा दी गई. हालांकि, देर शाम ही उन्हें जमानत भी मिल गई.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी आएदिन सुर्खियों में रहते हैं. कुछ सालों पहले सपा विधायक की पुलिस महकमे के एक आला अफसर से खूब नोंकझोंक हुई थी. इसमें उनका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था. वहीं, 11 साल पहले सरकारी अफसरों से मारपीट के मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी पाते हुए एक साल की सजा सुनाई.

सियासी गलियारों में परिणाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं: सपा विधायक के मामले में भले ही फैसला शुक्रवार देर शाम को आया हो, हालांकि सियासी गलियारों में सुबह से ही तरह-तरह के कयासों का दौर जारी थी. सपा विधायक, जिस आर्यनगर सीट से इस साल जीते हैं, वहां के विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने इस मामले पर अपनी निगाहें टिका रखी थीं. हालांकि, जब उन्हें पता लगा कि सपा विधायक को महज एक साल की सजा हुई है तो वह सभी मायूस हो गए.

कानपुर: एक ओर शहर में जहां सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई पर कुछ दिनों पहले एफआइआर दर्ज हो गई है, वहीं दूसरी ओर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को 11 साल पुराने मामले में शुक्रवार को एक साल की सजा सुनाई गई. इसके साथ ही सपा विधायक ने 20-20 हजार रुपये के दो बांड जमा किए और करीब आठ हजार रुपये जुर्माना भी भरा. विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट से विधायक अमिताभ बाजपेई को यह सजा दी गई. हालांकि, देर शाम ही उन्हें जमानत भी मिल गई.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी आएदिन सुर्खियों में रहते हैं. कुछ सालों पहले सपा विधायक की पुलिस महकमे के एक आला अफसर से खूब नोंकझोंक हुई थी. इसमें उनका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था. वहीं, 11 साल पहले सरकारी अफसरों से मारपीट के मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी पाते हुए एक साल की सजा सुनाई.

सियासी गलियारों में परिणाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं: सपा विधायक के मामले में भले ही फैसला शुक्रवार देर शाम को आया हो, हालांकि सियासी गलियारों में सुबह से ही तरह-तरह के कयासों का दौर जारी थी. सपा विधायक, जिस आर्यनगर सीट से इस साल जीते हैं, वहां के विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने इस मामले पर अपनी निगाहें टिका रखी थीं. हालांकि, जब उन्हें पता लगा कि सपा विधायक को महज एक साल की सजा हुई है तो वह सभी मायूस हो गए.

यह भी पढे़ं: सपा नेता आजम खान पर 10 मामलों में आरोप तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.