ETV Bharat / state

कानपुर में सपा विधायक के घर पुलिस का पहरा, सपाईयों ने किया प्रदर्शन - कानपुर में मेट्रो का ट्रायल रन

सीएम योगी ने बुधवार को कानपुर में मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत की. दूसरी तरफ इसको लेकर सपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. दरअसल, कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को घरों में पुलिस ने कैद कर दिया है. इसको लेकर जगह-जगह सपा कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते देखे गए.

सपाईयों ने किया प्रदर्शन
सपाईयों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:55 PM IST

कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर में मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत किए. दूसरी तरफ इसको लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. दरअसल, कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को घरों में पुलिस ने कैद कर दिया था. इसको लेकर जगह-जगह सपा कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते देखे गए.

वहीं, कानपुर की आर्य नगर विधानसभा सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई को भी पुलिस ने घर में कैद कर दिया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आते हैं, तब तक उनको उनके घर पर कैद कर दिया जाता है. जबकि अन्य पार्टियों के विधायक-सांसद सरकार के कार्यक्रमों पहुंचते हैं. उनका कहना था कि वो भी विधायक हैं, और उन्हें भी सरकार के कार्यक्रमों में जाने का अधिकार है, लेकिन हर बार उन्हें घर पर कैद कर दिया जाता है.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई

दरअसल, आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई ने पहले ही बताया था कि वो मेट्रो के उद्घाटन में शामिल होंगे, क्योंकि मेट्रो का प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लेकर आये थे. लेकिन उससे पहले ही विधायक के निवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया. विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना था कि हम लोगों के प्रति योगी जी का अगाध प्रेम है, यही वजह है कि हमारे घर के बाहर पहरा लगा दिया.

इसे भी पढे़ं- मांस-मदिरा पर प्रतिबंध को लेकर परमहंस दास ने खोला मोर्चा, कहा- तत्काल बंद हो दुकानें


उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर 2016 को समाजवादी पार्टी ने मेट्रो का शिलान्यास किया था. तब भाजपा के सांसद, मंत्री, विधायकों को मंच पर आमंत्रित किया गया था. लेकिन आज उन्होंने पुलिस लगाकर यह बताने का प्रयास किया है कि समाजवादियों से उनको डर लगता है. उनका कहना था कि मेट्रो सपा की परियोजना थी, इसलिए उसको देखना जरूर चाहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर में मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत किए. दूसरी तरफ इसको लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. दरअसल, कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को घरों में पुलिस ने कैद कर दिया था. इसको लेकर जगह-जगह सपा कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते देखे गए.

वहीं, कानपुर की आर्य नगर विधानसभा सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई को भी पुलिस ने घर में कैद कर दिया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आते हैं, तब तक उनको उनके घर पर कैद कर दिया जाता है. जबकि अन्य पार्टियों के विधायक-सांसद सरकार के कार्यक्रमों पहुंचते हैं. उनका कहना था कि वो भी विधायक हैं, और उन्हें भी सरकार के कार्यक्रमों में जाने का अधिकार है, लेकिन हर बार उन्हें घर पर कैद कर दिया जाता है.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई

दरअसल, आर्य नगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई ने पहले ही बताया था कि वो मेट्रो के उद्घाटन में शामिल होंगे, क्योंकि मेट्रो का प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लेकर आये थे. लेकिन उससे पहले ही विधायक के निवास के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया. विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना था कि हम लोगों के प्रति योगी जी का अगाध प्रेम है, यही वजह है कि हमारे घर के बाहर पहरा लगा दिया.

इसे भी पढे़ं- मांस-मदिरा पर प्रतिबंध को लेकर परमहंस दास ने खोला मोर्चा, कहा- तत्काल बंद हो दुकानें


उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर 2016 को समाजवादी पार्टी ने मेट्रो का शिलान्यास किया था. तब भाजपा के सांसद, मंत्री, विधायकों को मंच पर आमंत्रित किया गया था. लेकिन आज उन्होंने पुलिस लगाकर यह बताने का प्रयास किया है कि समाजवादियों से उनको डर लगता है. उनका कहना था कि मेट्रो सपा की परियोजना थी, इसलिए उसको देखना जरूर चाहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.