ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की रैंकिंगः 3 पायदान ऊपर आया कानपुर, मिला 9वां स्थान - स्मार्ट सिटी की नई रैंकिंग जारी

केंद्र की ओर से स्मार्ट सिटी की नई लिस्ट जारी हो गई है. इसमें कानपुर तीन पायदान ऊपर आकर देश में नौवें स्थान पर आ गया है.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:20 PM IST

कानपुरः स्मार्ट सिटी की इस बार की रैंकिंग लिस्ट जारी हो गई है. इसमें कानपुर नगर तीन पायदान ऊपर आकर देश में नौवें स्थान पर आ गया है. हालांकि प्रदेश में कानपुर एक स्थान लुढ़कते हुए तीसरे स्थान पर आ गया है.

केंद्रीय मंत्रालय की लिस्ट
केंद्रीय मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है. इसमें कानपुर ने नौवां स्थान प्राप्त किया है. पिछली बार देश में कानपुर को 12वीं रैंक मिली थी. इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 72.98 अंक लाकर 3 पायदान की छलांग लगाई है, जबकि प्रदेश में शहर एक पायदान लुढ़क गया है. वहीं प्रदेश में आगरा अव्वल रहा और वाराणसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

यह किए गए हैं काम
बता दें कि अभी तक ही स्मार्ट सिटी के तहत कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, इ-पाठशाला, वाहनों की खरीद, कूड़े के निस्तारण, ओपन जिम और विभिन्न चौराहे पर ऑटोमेटिक चालान शुरू किए गए हैं.

अभी भी यह कमियां
2 साल बीत जाने के बाद भी 34 करोड़ की 2.3 किमी फूल बाग की स्मार्ट रोड नहीं बन सकी है. ऐसे ही नाना राव पार्क का 9.76 करोड़ से होने वाला सौंदर्यीकरण पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा 42 पार्किंग का काम भी धीमी गति से चल रहा है. इसी के साथ मंडलायुक्त राजशेखर के आदेश के बाद भी 340 करोड़ का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है. इसका असर भी रैंकिंग पर आया है.

कानपुरः स्मार्ट सिटी की इस बार की रैंकिंग लिस्ट जारी हो गई है. इसमें कानपुर नगर तीन पायदान ऊपर आकर देश में नौवें स्थान पर आ गया है. हालांकि प्रदेश में कानपुर एक स्थान लुढ़कते हुए तीसरे स्थान पर आ गया है.

केंद्रीय मंत्रालय की लिस्ट
केंद्रीय मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है. इसमें कानपुर ने नौवां स्थान प्राप्त किया है. पिछली बार देश में कानपुर को 12वीं रैंक मिली थी. इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 72.98 अंक लाकर 3 पायदान की छलांग लगाई है, जबकि प्रदेश में शहर एक पायदान लुढ़क गया है. वहीं प्रदेश में आगरा अव्वल रहा और वाराणसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

यह किए गए हैं काम
बता दें कि अभी तक ही स्मार्ट सिटी के तहत कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, इ-पाठशाला, वाहनों की खरीद, कूड़े के निस्तारण, ओपन जिम और विभिन्न चौराहे पर ऑटोमेटिक चालान शुरू किए गए हैं.

अभी भी यह कमियां
2 साल बीत जाने के बाद भी 34 करोड़ की 2.3 किमी फूल बाग की स्मार्ट रोड नहीं बन सकी है. ऐसे ही नाना राव पार्क का 9.76 करोड़ से होने वाला सौंदर्यीकरण पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा 42 पार्किंग का काम भी धीमी गति से चल रहा है. इसी के साथ मंडलायुक्त राजशेखर के आदेश के बाद भी 340 करोड़ का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है. इसका असर भी रैंकिंग पर आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.