कानपुर: जिले में किदवई नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौशाला चौराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक रोककर तलाशी ली तो पेंट के डिब्बों में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए ट्रक में 7 क्विंटल से भी अधिक गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी दक्षिण ने बताया कि उड़ीसा के विशाखापट्टनम से लंबे समय से गांजा तस्करी का काम चल रहा था. बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक में बड़ी मात्रा में कोई अवैध सामान जा रहा है. जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने गौशाला चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया कि ट्रक के भीतर पेंट के डिब्बे रखे हुए थे, जिसे खोलकर देखने पर डिब्बों में गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर माल जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोईः सीढ़ियां चढ़ रहे युवक का फिसला पैर, मौत
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया ट्रक उड़ीसा से होते हुए पंजाब के रास्ते से कानपुर पहुंचा था और बांदा की तरफ जा रहा था. ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक बांदा का, जब कि दो पंजाब के लुधियाना और भटिंडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी पिछले डेढ़ सालों से गांजा तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे, जिन्हें मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.