ETV Bharat / state

Oil mafia In Kanpur: कानपुर पुलिस ने 600 लीटर डीजल किया बरामद, 8 गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस ने तेल माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने 8 तेल माफियाओं को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से करीबन 600 लीटर डीजल बरामद हुआ है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:42 PM IST

जानकारी देते हुए एसीपी निशांक शर्मा

कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में तेल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के पास टैंकरों से पेट्रोल और डीजल की बीते कई दिनों से जगह बदल-बदल कर चोरी करने वाले 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो टैंकर समेत लगभग 600 लीटर डीजल बरामद किया है. इसके अलावा पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने लगभग 87 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पनकी एसीपी निशांक शर्मा के मुताबिक, बीते कई महीनों से पुलिस को इस बात की सूचना मिल रही थी कि कुछ तेल माफिया सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के पास डीजल और पेट्रोल का तेल वाड़ा कर रहे है. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सचेंडी पुलिस और स्वाट टीम ने तिलवाड़ा का पर्दाफाश करते हुए छापेमारी की, जहां पुलिस ने 2 टैंकर समेत लगभग 600 लीटर डीजल बरामद किया है. साथ ही तेलवाड़ा से 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने लगभग 87 हजार रुपए नगदी भी बरामद की है. पकड़े गए युवक बीते कई दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर जगह बदल-बदल कर डीजल और पेट्रोल टैंकरों से तेल की चोरी कर रहे थे. वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों से सचेंडी थाना प्रभारी प्रदुम सिंह द्वारा जनता से पूछताछ की जा रही है.

पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने आगे बताया कि जिस मानसिंह नाम के तेल माफिया का नाम सोशल मीडिया पर चल रहा है. उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना दी है. वहीं, पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- kanpur Crime News: 25 फरवरी से लापता 6 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

जानकारी देते हुए एसीपी निशांक शर्मा

कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में तेल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के पास टैंकरों से पेट्रोल और डीजल की बीते कई दिनों से जगह बदल-बदल कर चोरी करने वाले 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो टैंकर समेत लगभग 600 लीटर डीजल बरामद किया है. इसके अलावा पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने लगभग 87 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पनकी एसीपी निशांक शर्मा के मुताबिक, बीते कई महीनों से पुलिस को इस बात की सूचना मिल रही थी कि कुछ तेल माफिया सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के पास डीजल और पेट्रोल का तेल वाड़ा कर रहे है. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सचेंडी पुलिस और स्वाट टीम ने तिलवाड़ा का पर्दाफाश करते हुए छापेमारी की, जहां पुलिस ने 2 टैंकर समेत लगभग 600 लीटर डीजल बरामद किया है. साथ ही तेलवाड़ा से 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने लगभग 87 हजार रुपए नगदी भी बरामद की है. पकड़े गए युवक बीते कई दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर जगह बदल-बदल कर डीजल और पेट्रोल टैंकरों से तेल की चोरी कर रहे थे. वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों से सचेंडी थाना प्रभारी प्रदुम सिंह द्वारा जनता से पूछताछ की जा रही है.

पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने आगे बताया कि जिस मानसिंह नाम के तेल माफिया का नाम सोशल मीडिया पर चल रहा है. उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना दी है. वहीं, पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- kanpur Crime News: 25 फरवरी से लापता 6 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.