कानपुर: पूरे देश में जहां एक तरफ पुलिस के ऑडियो वीडियो घूस लेते हुए वायरल होते रहते हैं. जहां लोग पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हैं. वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस में अभी भी कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो इमानदारी की अनूठी मिसाल पेश करते हैं. एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जिले के थाना किदवई नगर में तैनात राम लखन का.
रामलखन ने नशे में धुत एक युवक के लगभग 36,500 रुपये और उसका मोबाइल फोन उसको वापस कर ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है.
यूपी पुलिस में तैनात रामलखन ने पेश की अनूठी मिसाल
- महानगर के थाना क्षेत्र गोविंद नगर केसीटीआई चौराहे पर सिपाही राम लखन गश्त कर रहे थे.
- इसी दौरान सीटीआई चौराहे पर उन्हें नशे में धुत एक युवक मिला जिसका नाम सुभाष था.
- तलाशी में उसके पास से मोबाइल और 36,500 रुपये राम लखन को मिले थे.
- कुछ देर बाद उसका बेटा पहुंचा और उसको अपने साथ घर ले गया.
- सुभाष को थाने में फोन करके बुलाया गया और पूरी तफ्तीश करके उसको उसके पैसे और मोबाइल फोन वापस दे दिया गया.
- आलाधिकारियों के द्वारा भी सिपाही राम लखन को इस ईमानदारी के लिए सराहना की गई.
इसे भी पढ़ें:- बदायूंः कार पर बीजेपी का लोगो लगाकर घूमते थे चोर, तीन गिरफ्तार