कानपुर: लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के पुलिस तमाम तरह की कोशिशें कर रही है. आपने पुलिस को लॉकडाउन तोड़ने वालों को पिटाई करते और मुर्गा बनाते देखा होगा. मगर कानपुर में इसकी कुछ अलग ही तस्वीर दिखाई पड़ रही है.
इस तस्वीर में पुलिस लोगों की आरती उतार रही है. यह वे लोग हैं जिन्होंने कोरोना लॉकडाउन का उल्लघंन किया है. बता दें कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं. वहीं महानगर में लोग मान नहीं रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई : कानपुर के इंजीनियर ने बनाई 'सोशल डिस्टेंसिंग मशीन'
इसके बाद बुधवार को पुलिस ने अनोखे तरीके से लोगों को समझाने के लिए उनकी आरती उतार कर सबक सीखा रही है. आरती उतारने वाले दारोगा ने बताया कि पुलिस पूरे देश में लॉकडाउन का पालन करवाने में कड़ाई कर रही है और लोगों को सजा भी दे रही है. मगर जनता मानती ही नहीं. इसलिए हमने इनकी आरती उतार कर प्रसाद भी दिया. ताकि इनकी समझ में आए और शर्म से ही सही यह लॉकडाउन का पालन करें .