ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस ने बुजुर्ग को चौकी में बंद कर घंटों पीटा - बुजुर्ग की पुलिस ने की पिटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग को चौकी के अंदर चमड़े के पट्टों से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग के शरीर पर काले निशान पड़ गए हैं.

author img

By

Published : May 22, 2020, 1:31 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी इलाके के रतनपुर में पुलिस ने एक बुजुर्ग को चौकी के अंदर बंदकर के चमड़े के पट्टों से बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने बुजुर्ग की इस कदर पिटाई कर दी कि इससे पीठ और चेहरे पर काले निशान तक पड़ गए. पीड़ित ने मामले को लेकर सीओ कल्याणपुर से शिकायत की है.


पुलिस ने चमड़े के पट्टों से की बुजुर्ग की पिटाई
रतनपुर निवासी 65 वर्षीय अरुण द्विवेदी आर्य नगर के एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता हैं. अरुण का उनके बेटों से मकान को लेकर विवाद चलता है, जिसके चलते बीते दिनों बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया था. 18 मई को अरुण बेटे से मकान की बातचीत करने के लिए रतनपुर गए थे. इसी दौरान बेटे से बहस होने पर बहू ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें उठाकर रतनपुर चौकी ले आई, जहां पुलिस ने चौकी के अंदर बंद कर बुजुर्ग की चमड़े के पट्टों से पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोबारा बेटी और बहू से कहासुनी करने पर जेल भेजने की धमकी देकर छोड़ दिया.

बुजुर्ग ने सीओ से की शिकायत
पीड़ित बुजुर्ग ने 2 दिन तक अपना इलाज करवाया. गुरुवार को वह पुलिस द्वारा पीटने की शिकायत लेकर सीओ कल्याणपुर अजय कुमार के पास पहुंचे, जहां पूछताछ के बाद सीओ ने उन्हें पनकी थाने भेज दिया. थाने पहुंचने पर पनकी एसओ शैलेंद्र कुमार ने बुजुर्ग को बयान दर्ज करवाने के लिए दोबारा रतनपुर पुलिस चौकी भेज दिया. जहां अपनी करतूत का भंडाफोड़ होते देख चौकी के पुलिस वाले भड़क गए और पीड़ित को दोबारा से धमकाने लगे. कल्याणपुर सीओ अजय कुमार ने बताया कि पिटाई के मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले के पनकी इलाके के रतनपुर में पुलिस ने एक बुजुर्ग को चौकी के अंदर बंदकर के चमड़े के पट्टों से बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने बुजुर्ग की इस कदर पिटाई कर दी कि इससे पीठ और चेहरे पर काले निशान तक पड़ गए. पीड़ित ने मामले को लेकर सीओ कल्याणपुर से शिकायत की है.


पुलिस ने चमड़े के पट्टों से की बुजुर्ग की पिटाई
रतनपुर निवासी 65 वर्षीय अरुण द्विवेदी आर्य नगर के एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता हैं. अरुण का उनके बेटों से मकान को लेकर विवाद चलता है, जिसके चलते बीते दिनों बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया था. 18 मई को अरुण बेटे से मकान की बातचीत करने के लिए रतनपुर गए थे. इसी दौरान बेटे से बहस होने पर बहू ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें उठाकर रतनपुर चौकी ले आई, जहां पुलिस ने चौकी के अंदर बंद कर बुजुर्ग की चमड़े के पट्टों से पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोबारा बेटी और बहू से कहासुनी करने पर जेल भेजने की धमकी देकर छोड़ दिया.

बुजुर्ग ने सीओ से की शिकायत
पीड़ित बुजुर्ग ने 2 दिन तक अपना इलाज करवाया. गुरुवार को वह पुलिस द्वारा पीटने की शिकायत लेकर सीओ कल्याणपुर अजय कुमार के पास पहुंचे, जहां पूछताछ के बाद सीओ ने उन्हें पनकी थाने भेज दिया. थाने पहुंचने पर पनकी एसओ शैलेंद्र कुमार ने बुजुर्ग को बयान दर्ज करवाने के लिए दोबारा रतनपुर पुलिस चौकी भेज दिया. जहां अपनी करतूत का भंडाफोड़ होते देख चौकी के पुलिस वाले भड़क गए और पीड़ित को दोबारा से धमकाने लगे. कल्याणपुर सीओ अजय कुमार ने बताया कि पिटाई के मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.