कानपुर: इन दिनों आईपीएल का 13 वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है. इस लीग में जमकर सट्टेबाजी का भी खेल चल रहा है. वहीं पुलिस भी अब पूरी मुस्तैदी के साथ सटोरियों पर लगाम लगाने में जुट गई है. सोमवार को कानपुर पुलिस ने आईपीएल से जुड़े सटोरियों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. बड़े पैमाने पर सट्टा लगाने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक सट्टा कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने सटोरियों के पास से 30 लाख रुपये की नगदी, 6 मोबाइल फोन समेत सट्टे का लेखा जोखा बरामद किया है.
जानिए कैसे होता है सट्टे का खेल?
आईपीएस दीपक भूकर ने बताया कि सट्टा के लिए एक आईडी एलोकेट की जाती है. बड़े सटोरिए छोटे सटोरियों को आईडी एलोकेट कर देते हैं, जिसके जरिए सट्टा खेला जाता है. छोटे सटोरियों के लिए एक मानक तय रहता है, उससे ज्यादा रकम होने पर वह बड़े सटोरियों से संपर्क करते हैं. आरोपी coexchange9.com की वेबसाइट पर पैसा लगाते थे. इन लोगों को हार जीत पर कमीशन मिलता था. पुलिस इनके फोन की सीडीआर की मदद से गैंग के तार तलाश रही है. कानपुर पुलिस आईपीएल मैच के शुरुआत में ही 93 लाख रुपये के साथ सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. रविवार को भी दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.