ETV Bharat / state

नगर निगम प्रदूषण के मानकों का नहीं कर रहा पालन, खुले में रखी निर्माण सामग्री - कानपुर खबर

कानपुर नगर निगम ने मेट्रो का काम कर रही संस्था को नोटिस देकर प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए कहा था. वहीं कानपुर नगर निगम में ही प्रदूषण के मानकों का पालन नहीं हो रहा है. खुले में निर्माण सामग्री रखी है, जिसके चलते लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है.

कानपुर नगर निगम प्रदूषण के मानकों का नहीं कर रहा पालन
कानपुर नगर निगम प्रदूषण के मानकों का नहीं कर रहा पालन
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 6:44 AM IST

कानपुर: देश प्रदेश से लेकर जनपदों में प्रदूषण कम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और लगातार एनजीटी भी प्रदूषण कम करने के लिए राज्यों को चेता रहा है. वहीं कानपुर नगर में निकाय की संस्थाओं का प्रदूषण सिर्फ कागजों पर कम कर रहा है. जमीनी स्तर में प्रदूषण जस का तस बना हुआ. कानपुर नगर निगम प्रदूषण को कम करने के लिए जहां एक तरफ मेट्रो का काम कर रही संस्था को नोटिस देकर प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए कह रही है. वहीं दूसरी ओर निगम के ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं इस मामले में लगातार नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सरकारी संस्थाओं को निर्देश देकर प्रदूषण नियंत्रण करने को कह रहे हैं.

कानपुर नगर निगम प्रदूषण के मानकों का नहीं कर रहा पालन.

मेट्रो को दे चुके हैं नोटिस
कानपुर नगर निगम द्वारा मेट्रो का निर्माण करने वाली संस्था को खुले में निर्माण सामग्री रखने और धूल होने के चलते नोटिस दिया गया था. वह निर्माण सामग्री को ढक कर रखें. जिससे की प्रदूषण में कमी की जा सके. वहीं नगर निगम लगातार शहर में जहां पर भी निर्माण कार्य चल रहे हैं. उन सभी को चेतावनी दे रहा और कई लोगों का जुर्माना भी कर रहा है, ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया का सकें.

सरकारी कार्यों में ही नहीं हो रहा मानकों का पालन
नगर निगम की स्मार्ट सिटी द्वारा धोबी घाट में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में ही प्रदूषण के मानकों का पालन नहीं हो रहा है. घाट के बाहर खुले में निर्माण सामग्री रखी है, जिसके चलते शहरवासियों के साथ घाट आने जाने वाले लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. वहीं शहर में सेतु निगम द्वारा जहां पुल बन रहे हैं. वहां भी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन इन संस्थाओं पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ निर्देश दिए जा रहे हैं.

खुले में रखी निर्माण सामग्री.
खुले में रखी निर्माण सामग्री.

प्रदूषण को रोकने के साथ विकास के काम भी जरूरी
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए सभी तरह के काम किए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के साथ विकास के लिए जो निर्माण कार्य होने चाहिए, उन्हें भी नहीं रोका जा सकता है. दोनों में बैलेंस बनना भी जरूरी है. जहां भी निर्माण कार्य हो रहा हो उसको ढक के रखा जा सके.

ऐसा कोई मामला आएगा तो होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि अभी स्मार्ट सिटी के जो काम चल रहे हैं या किसी भी सरकारी संस्था का कोई काम चल रहे हैं. उसमें प्रदूषण को लेकर कोई भी शिकायत आती है और ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: देश प्रदेश से लेकर जनपदों में प्रदूषण कम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और लगातार एनजीटी भी प्रदूषण कम करने के लिए राज्यों को चेता रहा है. वहीं कानपुर नगर में निकाय की संस्थाओं का प्रदूषण सिर्फ कागजों पर कम कर रहा है. जमीनी स्तर में प्रदूषण जस का तस बना हुआ. कानपुर नगर निगम प्रदूषण को कम करने के लिए जहां एक तरफ मेट्रो का काम कर रही संस्था को नोटिस देकर प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए कह रही है. वहीं दूसरी ओर निगम के ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं इस मामले में लगातार नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सरकारी संस्थाओं को निर्देश देकर प्रदूषण नियंत्रण करने को कह रहे हैं.

कानपुर नगर निगम प्रदूषण के मानकों का नहीं कर रहा पालन.

मेट्रो को दे चुके हैं नोटिस
कानपुर नगर निगम द्वारा मेट्रो का निर्माण करने वाली संस्था को खुले में निर्माण सामग्री रखने और धूल होने के चलते नोटिस दिया गया था. वह निर्माण सामग्री को ढक कर रखें. जिससे की प्रदूषण में कमी की जा सके. वहीं नगर निगम लगातार शहर में जहां पर भी निर्माण कार्य चल रहे हैं. उन सभी को चेतावनी दे रहा और कई लोगों का जुर्माना भी कर रहा है, ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया का सकें.

सरकारी कार्यों में ही नहीं हो रहा मानकों का पालन
नगर निगम की स्मार्ट सिटी द्वारा धोबी घाट में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में ही प्रदूषण के मानकों का पालन नहीं हो रहा है. घाट के बाहर खुले में निर्माण सामग्री रखी है, जिसके चलते शहरवासियों के साथ घाट आने जाने वाले लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. वहीं शहर में सेतु निगम द्वारा जहां पुल बन रहे हैं. वहां भी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन इन संस्थाओं पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ निर्देश दिए जा रहे हैं.

खुले में रखी निर्माण सामग्री.
खुले में रखी निर्माण सामग्री.

प्रदूषण को रोकने के साथ विकास के काम भी जरूरी
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए सभी तरह के काम किए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के साथ विकास के लिए जो निर्माण कार्य होने चाहिए, उन्हें भी नहीं रोका जा सकता है. दोनों में बैलेंस बनना भी जरूरी है. जहां भी निर्माण कार्य हो रहा हो उसको ढक के रखा जा सके.

ऐसा कोई मामला आएगा तो होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि अभी स्मार्ट सिटी के जो काम चल रहे हैं या किसी भी सरकारी संस्था का कोई काम चल रहे हैं. उसमें प्रदूषण को लेकर कोई भी शिकायत आती है और ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.