ETV Bharat / state

क्या आप भी जॉब के लिए हैं परेशान? इंडस्ट्री के क्षेत्र में ऐसे फौरन मिलेगी नौकरी - इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल

कानपुर में एमएसएमई मंत्रालय की ओर से 112 करोड़ की लागत से टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर तैयार हुआ है. यहां नए सत्र से शार्ट, मिड व लांग टर्म के कई पाठ्यक्रम शुरू हो जाएंगे. यहां देशभर के छात्र दाखिला ले सकते हैं.

इंडस्ट्री
इंडस्ट्री
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:32 PM IST

कानपुर : आज के समय पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे बड़ी समस्या है नौकरी. एमएसएमई मंत्रालय ने इस समस्या का भी हल ढूंढ लिया है. कानपुर में एक टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर बनकर (टूल रूम) तैयार हो गया है जहां युवा इंडस्ट्री सेक्टर से जुड़े विभिन्न मामलों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ले सकेंगे. आसानी से नौकरी हासिल कर सकेंगे. करीब 112 करोड़ की लागत से तैयार इस टूल रूम का उद्घाटन 28 दिसंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.

क्या आप भी जॉब के लिए हैं परेशान? इंडस्ट्री के क्षेत्र में ऐसे फौरन मिलेगी नौकरी

टूल रूम की देखरेख कर रहे डीजीएम एसके पोरवाल ने बताया कि यह एक जनरल इमर्जिंग फोकस ट्रेनिंग सेंटर है. फिलहाल दो शॉर्ट टर्म कोर्सेज-सॉफ्टवेयर बेस मैकेनिकल ट्रेनिंग व ऑटोमेशन एंड टीएफसी बेस्ड प्रोग्राम शुरू कर दिए गए हैं. इनमें छात्र दाखिला ले सकेंगे. इसके साथ ही जल्द दो लांग टर्म डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, इनमें टूल एंड डाइ मेकिंग व मैकाट्रोनिक्स शामिल हैं. इनमें प्रवेश के लिए छात्र जुलाई से आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय: 22 अप्रैल से शुरू होंगे एमए और एमएड के एग्जाम, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

डीजीएम एसके पोरवाल ने बताया कि इस सेंटर में छात्रों के लिए इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल भी बनाई गई है. इस सेल का मकसद है कि छात्र अधिक से अधिक स्टार्टअप शुरु कर सकें. यहां छात्र अपना आइडिया लेकर आ सकते हैं और मशीनों की मदद से अपना प्रोटोटाइप भी तैयार कर सकते हैं. इसके बाद संस्थान के विशेषज्ञ उस प्रोटोटाइप की मार्केटिंग कैसे हो, समेत अन्य मामलों पर छात्रों की मदद करेंगे.

छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास: इस संस्थान में देशभर के छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसलिए उनके रहने की भी व्यवस्था यहां की गई है. छात्र व छात्राओं के सेंटर के अंदर ही अलग-अलग छात्रावास बनाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : आज के समय पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे बड़ी समस्या है नौकरी. एमएसएमई मंत्रालय ने इस समस्या का भी हल ढूंढ लिया है. कानपुर में एक टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर बनकर (टूल रूम) तैयार हो गया है जहां युवा इंडस्ट्री सेक्टर से जुड़े विभिन्न मामलों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ले सकेंगे. आसानी से नौकरी हासिल कर सकेंगे. करीब 112 करोड़ की लागत से तैयार इस टूल रूम का उद्घाटन 28 दिसंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.

क्या आप भी जॉब के लिए हैं परेशान? इंडस्ट्री के क्षेत्र में ऐसे फौरन मिलेगी नौकरी

टूल रूम की देखरेख कर रहे डीजीएम एसके पोरवाल ने बताया कि यह एक जनरल इमर्जिंग फोकस ट्रेनिंग सेंटर है. फिलहाल दो शॉर्ट टर्म कोर्सेज-सॉफ्टवेयर बेस मैकेनिकल ट्रेनिंग व ऑटोमेशन एंड टीएफसी बेस्ड प्रोग्राम शुरू कर दिए गए हैं. इनमें छात्र दाखिला ले सकेंगे. इसके साथ ही जल्द दो लांग टर्म डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, इनमें टूल एंड डाइ मेकिंग व मैकाट्रोनिक्स शामिल हैं. इनमें प्रवेश के लिए छात्र जुलाई से आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय: 22 अप्रैल से शुरू होंगे एमए और एमएड के एग्जाम, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

डीजीएम एसके पोरवाल ने बताया कि इस सेंटर में छात्रों के लिए इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल भी बनाई गई है. इस सेल का मकसद है कि छात्र अधिक से अधिक स्टार्टअप शुरु कर सकें. यहां छात्र अपना आइडिया लेकर आ सकते हैं और मशीनों की मदद से अपना प्रोटोटाइप भी तैयार कर सकते हैं. इसके बाद संस्थान के विशेषज्ञ उस प्रोटोटाइप की मार्केटिंग कैसे हो, समेत अन्य मामलों पर छात्रों की मदद करेंगे.

छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास: इस संस्थान में देशभर के छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसलिए उनके रहने की भी व्यवस्था यहां की गई है. छात्र व छात्राओं के सेंटर के अंदर ही अलग-अलग छात्रावास बनाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.