कानपुरः महानगर में 31 जुलाई 2021 तक मेट्रो को चलाने के लिए ट्रायल की पूरी तैयारी करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे रखा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मेट्रो के काम में तेजी आई है. 31 जुलाई 2021 तक आईआईटी से लेकर मोतीझील तक बन रहे पहली लाइन का कार्य कंप्लीट करने का समय निर्धारित किया गया है.
कानपुर महानगर में मेट्रो ट्रैक बिछाने के काम में काफी तेजी आई है. बहुत जल्द ही शहरवासी मेट्रो में सफर का आनंद ले सकेंगे. अगर काम ठीक तरह से जारी रहा तो 31 जुलाई 2021 तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल करने की तैयारी है. 31 जुलाई 2021 तक ट्रायल के तौर पर पहली मेट्रो ट्रेन चलेगी. इसके बाद 30 नवंबर 2021 तक प्राथमिक कारीडोर आईआईटी से मोतीझील पर नौ स्टेशनों के बीच करीब एक दर्जन मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, हालांकि मेट्रो के दोनों कॉरिडोर पर काम पूरा करने की डेडलाइन 2024 तक है.
मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि स्टेशन से मेट्रो को तभी रवाना किया जाता है जब अगले स्टेशन पर खड़ी मेट्रो ट्रेन उस स्टेशन को छोड़ कर आगे बढ़ गई हो. अप और डाउन दो रुट होने के चलते दोनों ही ट्रैक पर ट्रेनें चलेंगी. वहीं ज्यादा स्टेशन और अधिक लंबाई होने के कारण एक ही रूट पर एक से ज्यादा मेट्रो ट्रेनें दौड़ेंगी.