कानपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक और फैसला लिया है. जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स में अब बुखार, खांसी और जुकाम की दवा लेने वाले लोगों के रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. उस व्यक्ति का फोन नंबर, नाम और पता अपने रजिस्टर में दर्ज करना होगा. जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए एहतियातन यह निर्णय लिया है.
भारत में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में भी कई जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लॉकडाउन भी बढ़ाया गया है. जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरीके से सजग है. कानपुर में 13 हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित कर दिए गए हैं, जिनको पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर को यह दिशा-निर्देश एहतियातन जारी किया गया है. ताकि अगर भविष्य में संक्रमण बढ़ता है तो, इन लोगों को भी एहतियात के तौर पर देखरेख में रखा जा सकेगा. इन लोगों का रिकॉर्ड रहने से इस वायरस को रोकने में भी आसानी रहेगी और हम लोग मॉनिटरिंग भी कर पाएंगे.