कानपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती जमातियों के रवैये से पिछले दिनों डॉक्टरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. यहां भर्ती जमाती वार्ड में ही नमाज पढ़ने लगते थे, गंदगी फैलाने के साथ-साथ दवा भी नहीं खा रहे थे. उनके इस रवैये से डॉक्टर उनका इलाज भी नहीं कर पा रहे थे.
प्रदेश की कई अन्य जगहों पर भी इस तरह के कई मामले सामने आए थे. कई जमातियों पर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई भी हुई. साथ ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जमातियों को लगातार समझा रहे थे. जिसका नतीजा यह निकला है कि अब उनकी अक्ल ठिकाने आ गई है. जमाती अब डाक्टरों से अपने किये गए रवैये पर माफी मांग रहे हैं और कोरोना से बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अब जमातियों में सुधार हो रहा है. सभी जमाती डाक्टरों की बात मानते हुए दवा खाने लगे हैं, जिससे उनमें जल्दी ही सुधार होने लगेगा.