कानपुर: जिले की पुलिस ने संजीत हत्याकांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. वहीं इसी अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को खारिज कर दिया है. संजीत के परिवार को एक उम्मीद थी कि आरोपियों का नार्को टेस्ट होने से हत्या कांड की सच्चाई सामने आ जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
संजीत अपहरण हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने बीते 24 जुलाई को किया था. पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस खुलासे में संजीत के परिजनों ने कई सवाल खड़े किए थे. दरअसल, पुलिस इन आरोपियों से हत्या और अपहरण से संबंधित एक भी साक्ष्य बरामद नहीं कर सकी थी. पुलिस ने संजीत का शव और हत्या से जुड़े साक्ष्य बरामद करने के लिए तीन हत्यारोपी को 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. रिमांड में लेने के बाद भी पुलिस तीनों हत्यारों की ओर से एक भी साक्ष्य बरामद नहीं कर सकी.
वहीं बता दें कि संजीत का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंका था. पुलिस पांडु नदी से संजीत का शव भी बरामद नहीं कर पाई थी. इसके साथ ही ड्यूटी वाला बैग, जिस रस्सी से संजीत का गला घोटा गया था, कुछ भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. संजीत हत्याकांड में पुलिस हत्या आरोपियों का नार्को टेस्ट कराना चाहती थी. इसके लिए पुलिस ने बीती 29 अगस्त को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया. फिलहाल अभी संजीत हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली है.