ETV Bharat / state

नेशनल अवार्ड चाहिए तो 20 अप्रैल तक करें आवेदन, एमएसएमई देगा मौका

एमएसएमई मंत्रालय ने उद्यमियों को नेशनल अवार्ड देने की घोषणा कर दी है. इसके लिए उद्यमियों को 20 अप्रैल तक आवेदन करना होगा.

एमएसएमई नेशनल अवार्ड.
एमएसएमई नेशनल अवार्ड.
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:40 PM IST

कानपुर: देश और दुनिया में कानपुर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में होती है. चाहे शहर का चमड़ा उत्पाद हो या फिर बात होजरी की. सभी जगह कानपुर के उत्पाद छाए रहते हैं. यहां के उद्यमियों की सफलता गाथा से भी सभी खूब वाकिफ हैं. अब शहर की उद्यमिता को और अधिक बढ़ावा मिल सके, इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय ने सन् 2021-22 सत्र को देखते हुए उद्यमियों को नेशनल अवार्ड देने की घोषणा कर दी है. देशभर के एमएसएमई विकास संस्थानों में इस बाबत आवेदन संबंधी पत्र भेजे गए हैं.

एमएसएमई नेशनल अवार्ड.

शहर में 20 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयांः एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक विष्णु वर्मा ने बताया कि शहर में 20 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयां हैं. जिनमें, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग पर आधारित इकाइयां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं इकाइयों के जो संचालक हैं या कहें उद्यमी हैं उन्हें एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अवार्ड देने की योजना है. इसके लिए उद्यमियों को अपनी कैटेगरी (महिला, दिव्यांग, एससी-एसटी) के मुताबिक आवेदन करना होगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल में देश के अंदर एमएसमई इकाइयों का जिस तेजी के साथ विस्तार हुआ है, उसे देखते हुए मंत्रालय उद्यमियों की हौसला अफजाई करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें-कैसे सुधरेगी शहर की आबोहवा, जब 68 प्रदूषण जांच केंद्रों पर 14 लाख वाहनों का जिम्मा


इस वेबसाइट और संस्थान से ले सकते जानकारीः एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक विष्णु वर्मा ने बताया कि जो उद्यमी आवेदन करना चाहते हैं वह या तो फजलगंज स्थित संस्थान से आकर जानकारी ले सकते हैं. अन्यथा उद्यमी संस्थान द्वारा तैयार वेबसाइट-dashboard.msme.gov.in पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

कानपुर: देश और दुनिया में कानपुर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में होती है. चाहे शहर का चमड़ा उत्पाद हो या फिर बात होजरी की. सभी जगह कानपुर के उत्पाद छाए रहते हैं. यहां के उद्यमियों की सफलता गाथा से भी सभी खूब वाकिफ हैं. अब शहर की उद्यमिता को और अधिक बढ़ावा मिल सके, इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय ने सन् 2021-22 सत्र को देखते हुए उद्यमियों को नेशनल अवार्ड देने की घोषणा कर दी है. देशभर के एमएसएमई विकास संस्थानों में इस बाबत आवेदन संबंधी पत्र भेजे गए हैं.

एमएसएमई नेशनल अवार्ड.

शहर में 20 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयांः एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक विष्णु वर्मा ने बताया कि शहर में 20 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयां हैं. जिनमें, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग पर आधारित इकाइयां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं इकाइयों के जो संचालक हैं या कहें उद्यमी हैं उन्हें एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अवार्ड देने की योजना है. इसके लिए उद्यमियों को अपनी कैटेगरी (महिला, दिव्यांग, एससी-एसटी) के मुताबिक आवेदन करना होगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल में देश के अंदर एमएसमई इकाइयों का जिस तेजी के साथ विस्तार हुआ है, उसे देखते हुए मंत्रालय उद्यमियों की हौसला अफजाई करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें-कैसे सुधरेगी शहर की आबोहवा, जब 68 प्रदूषण जांच केंद्रों पर 14 लाख वाहनों का जिम्मा


इस वेबसाइट और संस्थान से ले सकते जानकारीः एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक विष्णु वर्मा ने बताया कि जो उद्यमी आवेदन करना चाहते हैं वह या तो फजलगंज स्थित संस्थान से आकर जानकारी ले सकते हैं. अन्यथा उद्यमी संस्थान द्वारा तैयार वेबसाइट-dashboard.msme.gov.in पर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.