ETV Bharat / state

कानपुर के औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कराएगा नगर निगम

कानपुर नगर निगम पनकी, दादा नगर व रूमा औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की 22 करोड़ की लागत से मरम्मत कराएगा.

etv bharat
कानपुर नगर निगम
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:26 PM IST

कानपुर: शहर की पहचान देश और दुनिया में एक औद्योगिक नगरी के तौर पर है. हालांकि, बात अगर यहां के उद्यमियों की करें तो वह पिछले कई सालों से औद्योगिक क्षेत्रों की टूटी सड़कें होने के कारण परेशान हैं. थोड़े-थोड़े समयांतराल में होने वाली उद्योग बंधु की बैठकों में उद्यमियों ने अपनी इस पीड़ा को जिम्मेदार अफसरों के सामने उजागर भी किया है लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी.

बारिश में पनकी, दादा नगर और रूमा औद्योगिक क्षेत्रों की गलियां टापू बन गईं. उद्यमियों का पूरा माल खराब हो गया. उद्यमियों ने जब नगर आयुक्त व अन्य जिम्मेदार अफसरों को अपनी समस्या बताई. तो अब(Repair of roads with 22 crores) नगर निगम ने 22 करोड़ रुपये से औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कराने का फैसला(Repair of roads of Kanpur Industrial Area) किया है.

जानकारी देते दिनेश बरासिया


इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के चेयरमैन दिनेश बारासिया ने बताया कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क तो बनाई जाती हैं, लेकिन गुणवत्तापरक काम न होने से वह बहुत जल्द टूट जाती हैं. जब सड़क बनानी है तो किसी तरह की लेयर तैयार करने के बजाय बेहतर ढंग से खुदाई करने के बाद सड़क को बनाया जाए. इससे वह सालों तक न उखड़ें और न कहीं गड्ढे हों.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के मुताबिक बारिश को देखते हुए फिलहाल सड़क बनाने का काम रुका हुआ था. हालांकि, बहुत जल्द अब पनकी, दादा नगर और रूमा औद्योगिक क्षेत्रों की सड़क बनाई जाएंगी. इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:जालौन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग डूबी


उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यह शासनादेश है, कि जो कर उद्यमियों से लिया जाता है उस राशि में 60 फीसदी राशि का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्यों पर किया जाता है. बहुत जल्द अब औद्योगिक क्षेत्रों की सड़क बनेंगी और अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे. कुल 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें:कानपुर: बारिश से खुली नगर निगम की पोल, सड़क धंसने से यातायात प्रभावित

कानपुर: शहर की पहचान देश और दुनिया में एक औद्योगिक नगरी के तौर पर है. हालांकि, बात अगर यहां के उद्यमियों की करें तो वह पिछले कई सालों से औद्योगिक क्षेत्रों की टूटी सड़कें होने के कारण परेशान हैं. थोड़े-थोड़े समयांतराल में होने वाली उद्योग बंधु की बैठकों में उद्यमियों ने अपनी इस पीड़ा को जिम्मेदार अफसरों के सामने उजागर भी किया है लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी.

बारिश में पनकी, दादा नगर और रूमा औद्योगिक क्षेत्रों की गलियां टापू बन गईं. उद्यमियों का पूरा माल खराब हो गया. उद्यमियों ने जब नगर आयुक्त व अन्य जिम्मेदार अफसरों को अपनी समस्या बताई. तो अब(Repair of roads with 22 crores) नगर निगम ने 22 करोड़ रुपये से औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कराने का फैसला(Repair of roads of Kanpur Industrial Area) किया है.

जानकारी देते दिनेश बरासिया


इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के चेयरमैन दिनेश बारासिया ने बताया कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क तो बनाई जाती हैं, लेकिन गुणवत्तापरक काम न होने से वह बहुत जल्द टूट जाती हैं. जब सड़क बनानी है तो किसी तरह की लेयर तैयार करने के बजाय बेहतर ढंग से खुदाई करने के बाद सड़क को बनाया जाए. इससे वह सालों तक न उखड़ें और न कहीं गड्ढे हों.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के मुताबिक बारिश को देखते हुए फिलहाल सड़क बनाने का काम रुका हुआ था. हालांकि, बहुत जल्द अब पनकी, दादा नगर और रूमा औद्योगिक क्षेत्रों की सड़क बनाई जाएंगी. इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:जालौन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग डूबी


उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यह शासनादेश है, कि जो कर उद्यमियों से लिया जाता है उस राशि में 60 फीसदी राशि का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्यों पर किया जाता है. बहुत जल्द अब औद्योगिक क्षेत्रों की सड़क बनेंगी और अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे. कुल 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें:कानपुर: बारिश से खुली नगर निगम की पोल, सड़क धंसने से यातायात प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.