वाराणसी: काशीनगरी वाराणसी में बेटी के घर आए पिता की कुछ लोगों ने सोते समय लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिससे नाराज ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ागांव थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
बड़ागांव थानाक्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी अधेड़ जगन्नाथ जौनपुर जनपद के मछली शहर में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. तीन दिन पूर्व वह अपनी बेटी की ससुराल चिमटहिया साधोगंज गए थे और वहीं रह रहे थे. घटना के समय वह घर के बाहर बरामदे में बिस्तर पर मुंह ढककर सो रहे थे. उसी समय आधा दर्जन लोग आए और सोते समय ही उन्हें लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला. इस बीच उनका दामाद विनोद घर पहुंचा तो हमलावर वहां से भाग निकले.
विनोद का कहना है कि सोमवार की रात 9 बजे साधोगंज बाजार स्थित एक बीयर की दुकान पर रिंकू और उनके साथियों से वाद विवाद हुआ था. जहां लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर विनोद वहां से लखापुर गांव में दावत खाने चला गया और विपक्षी अपने गांव की तरफ चले गए. थोड़ी देर बाद मनबढ़ विपक्षियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
वहीं घटना से आक्रोशित परिजन और गांव वालों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर बड़ागांव थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिस पर एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार थानाध्यक्ष बड़ागांव ने अतिशीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर एक घंटे बाद आवागमन शुरू करवाया. बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में पिता की अजब करतूत; पड़ोसी को फंसाने के लिए कर दी 16 साल की बेटी की हत्या