कानपुर: उत्तर प्रदेश को ब्रांड यूपी के तौर पर विकसित करने की कल्पना के साथ ही योगी सरकार ने साल 2023 में अब ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कराने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश के सभी शहरों से अधिक से अधिक निवेश हो, इसके लिए हर जिले को टारगेट बता दिया गया है. इन जिलों की सूची में शामिल कानपुर को औद्योगिक नगरी के नजरिए से देखते हुए 5 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य निवेश के रूप में दिया गया है. अभी तक पहले जो भी सेरेमनी सरकार की ओर से आयोजित कराई गई थी उनमें शहर को इतना अधिक लक्ष्य कभी नहीं मिला था. वहीं, लक्ष्य की जानकारी मिलते ही उद्योग विभाग के अफसर परेशान हो गए हैं.
मेगा लेदर क्लस्टर की भूूमिका अहम: इस मामले पर उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि निवेश को देखते हुए सबसे पहले कानपुर में बनने वाले मेगा लेदर क्लस्टर को लेकर करार किया जाएगा. इस करार के बाद करीब 5900 करोड़ रुपये की राशि का निवेश, क्लस्टर के माध्यम से कराएंगे. इसके अलावा सबसे पहले उन उद्यमियों से बात करेंगे, जिनका सालाना टर्नओवर 1000 करोड़ रुपये के आसपास है. फिर, छोटे उद्यमियों को निवेश के लिए मनाएंगे. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश होगी.
इसे भी पढ़े-प्रो विनय पाठक ने कंपनियों की मदद से कराई थी फर्जी नियुक्तियां, एसटीएफ की जांच में आया सामने
शहर से अब तक 1000 करोड़ का हो चुका निवेश: जिला उद्योग केंद्र के अफसरों ने बताया कि अब तक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समेत जो भी अन्य आयोजन हुए हैं. उनमें शहर से अब तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक राशि का निवेश उद्यमी कर चुके हैं. पिछले दो सालों के अंदर शहर में 100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना भी हुई है.
यह भी पढ़े-राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली