ETV Bharat / state

कानपुर: कोविड-19 के मद्देनजर डीएम ने की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश

कानपुर महानगर में कोरोना वायरस से हो रही मौतों की रोकथाम को लेकर रविवार को डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:15 AM IST

डॉक्टरों को दिशा-निर्देश देते जिलाधिकारी.
डॉक्टरों को दिशा-निर्देश देते जिलाधिकारी.

कानपुर: कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और उससे होने वाली मौतों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. कमल, सीएमएस मेडिकल कॉलेज रिचा गिरी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, काशीराम सीएमएस, रामा मेडिकल कॉलेज के सम्बन्धित डॉक्टर मौजूद रहे.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मृत्यु दर को कम करने के लिए जनपद में हाई रिस्क वाले मरीजों की सूची बनाते हुए उनकी लगातार निगरानी रखी जाए. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मदद ली जाए. इसमें कोविड 19 पॉजिटिव आने वाले मरीज जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हाईपरटेंशन, किडनी आदि जैसे गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए. साथ ही हैलट के सीनियर प्रोफेसर का एक पैनल बनाया जाए. जिस भी कोविड अस्पताल में गम्भीर मरीज विभिन्न बीमारियों से ग्रसित भर्ती हैं, उनके विषय में हैलट के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ पैनल से सलाह अवश्य लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि दिन में एक बार सभी गम्भीर मरीजों के विषय में पैनल से अवश्य सलाह ली जाए. सभी मरीजों के लिए अलग अलग मरीजों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बात करते हुए रजिस्टर में प्रतिदिन के हिसाब से लिखा जाए कि किस डॉक्टर से क्या बात हुई. इस पैनल से 24 घण्टे कभी भी इमरजेंसी होने पर सलाह ली जा सकती है. उक्त पैनल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने जिलाधिकारी को बताया कि आज ही उनके नम्बरों की सूची दे दी जाएगी.

कानपुर: कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और उससे होने वाली मौतों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. कमल, सीएमएस मेडिकल कॉलेज रिचा गिरी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, काशीराम सीएमएस, रामा मेडिकल कॉलेज के सम्बन्धित डॉक्टर मौजूद रहे.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मृत्यु दर को कम करने के लिए जनपद में हाई रिस्क वाले मरीजों की सूची बनाते हुए उनकी लगातार निगरानी रखी जाए. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मदद ली जाए. इसमें कोविड 19 पॉजिटिव आने वाले मरीज जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हाईपरटेंशन, किडनी आदि जैसे गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए. साथ ही हैलट के सीनियर प्रोफेसर का एक पैनल बनाया जाए. जिस भी कोविड अस्पताल में गम्भीर मरीज विभिन्न बीमारियों से ग्रसित भर्ती हैं, उनके विषय में हैलट के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ पैनल से सलाह अवश्य लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि दिन में एक बार सभी गम्भीर मरीजों के विषय में पैनल से अवश्य सलाह ली जाए. सभी मरीजों के लिए अलग अलग मरीजों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बात करते हुए रजिस्टर में प्रतिदिन के हिसाब से लिखा जाए कि किस डॉक्टर से क्या बात हुई. इस पैनल से 24 घण्टे कभी भी इमरजेंसी होने पर सलाह ली जा सकती है. उक्त पैनल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने जिलाधिकारी को बताया कि आज ही उनके नम्बरों की सूची दे दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.