नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वाले उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैशन के लिए भी पसन्द करते हैं. विराट मैदान पर हो या मैदान के बाहर हर जगह स्टाइलिश दिखते हैं. खास तौर पर कोहली द्वारा पहने जाने वाले सन ग्लासेस उन्हें अतिरिक्त आकर्षण में लाते हैं.
लेकिन आप यह नहीं जानते कि विराट किस ब्रांड के सन ग्लासेस लगाते हैं और उन की कीमत क्या है. इसी वजह से आज हम विराट के फैन को उनके सनग्लासेस के बारे में बताने वाले हैं.
विराट ज्यादातर टॉप ब्रांड 'ओकले' के स्पोर्ट्स सनग्लासेस पहनते हैं. ओकले के सनग्लासेस सिर्फ स्टाइल के लिए ही नहीं बल्कि हाई परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है. ओकले के बहुत से मॉडल्स हैं लेकिन कोहली इंटरनेशनल मैचों में 'ओकले रडार ईवी पाथ' और 'ओकले एम2 फ्रेम एक्सएल शील्ड' मॉडल्स के सनग्लासेस पहनते हैं.
ओकले रडार ईवी पाथ की कीमत
'ओकले रडार ईवी पाथ' मॉडल के सनग्लासेस खास तौर पर एथलीटों के लिए डिजाइन किए गए हैं. जिस को एडवांस्ड डुअल लेंस तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जो धूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
'रडार ईवी पाथ सनग्लासेस' की कीमत आमतौर पर 200$ (लगभग 16,795 रुपये) से शुरू होती है. लेकिन अगर आप अतिरिक्त फीचर चाहते हैं तो उसकी कीमत लगभग 300$ या उससे अधिक हो सकती है. कस्टम डिजाइन वाले स्पेशल एडिशन की कीमत और भी अधिक होती है.
ओकले एम2 फ्रेम एक्सएल शील्ड की कीमत
कोहली का एक और लोकप्रिय सनग्लासेस मॉडल 'ओकले एम2 फ्रेम एक्सएल शील्ड' है. इस को भी विशेष रूप से एथलीटों के लिए डिज़ाइन किया गया है. 'M2 फ्रेम एक्सएल शील्ड' का बेस प्राइज लगभग 150$ (लगभग 12,598 रुपये) से शुरू होता है. लेकिन अगर आप विशेष लेंस या प्रीमियम डिजाइन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं चाहते हैं तो उसकी कीमत 300$ (लगभग 25,197 रुपये) या उससे अधिक हो सकती है.