ETV Bharat / state

कानपुर: DM ने धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - kanpur news in hindi

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने पतारा ब्लॉक के राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र में जिन किसानों का धान अधिक नमी होने के कारण अस्वीकार किया जाता है तो इस संबंध में प्रत्येक केंद्र पर एक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें धान अस्वीकार होने के कारण को अवश्य अंकित किया जाए.

डीएम ने धान खरीद केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
डीएम ने धान खरीद केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:51 AM IST

कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने पतारा ब्लॉक के राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद के समस्त धान खरीद केंद्रों पर निम्नलिखित कार्यवाहियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त धान क्रय केंद्र अपनी पूरी क्षमता के अनुसार कार्य करें. प्रत्येक धान क्रय केंद्र पर एक-एक लेखपाल संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय करते हुए नियुक्त किए जाएं.

जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि प्रत्येक धान क्रय केंद्र में जिन किसानों का धान अधिक नमी होने के कारण अस्वीकार किया जाता है तो इस संबंध में प्रत्येक केंद्र पर एक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें उक्त किसान का नाम, मोबाइल नंबर और उसके धान में कितने प्रतिशत नमी पाई गई है. साथ ही धान अस्वीकार होने के कारण को अवश्य अंकित किया जाए. प्रत्येक किसान के धान की नमी नापते समय मोबाइल से वीडियो क्लिप बनाई जाए, जिसमें किसान, क्रय केंद्र प्रभारी का चेहरा और नमी मापक यंत्र की रीडिंग स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए.

प्रत्येक दिन क्रय केंद्र प्रभारी अपनी नमी के आधार पर अस्वीकृत किसानों का विवरण यथा उक्त रजिस्टर की छायाप्रति और वीडियो क्लिप अपने वितरण निरीक्षक, संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी और अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान एक किसान अपना धान लेकर आया था. उन्होंने किसान से जानकारी की कि धान आपका है तो संबंधित व्यक्ति द्वारा अवगत कराया गया कि वह किसान का पुत्र है. इस पर जिलाधिकारी ने उससे जानकारी की कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं हुई किसान के पुत्र द्वारा अवगत कराया गया कि कोई समस्या नहीं हुई. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र से धान की नमी को चेक किया. निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी घाटमपुर उपस्थित रहे.

कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने पतारा ब्लॉक के राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद के समस्त धान खरीद केंद्रों पर निम्नलिखित कार्यवाहियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त धान क्रय केंद्र अपनी पूरी क्षमता के अनुसार कार्य करें. प्रत्येक धान क्रय केंद्र पर एक-एक लेखपाल संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय करते हुए नियुक्त किए जाएं.

जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि प्रत्येक धान क्रय केंद्र में जिन किसानों का धान अधिक नमी होने के कारण अस्वीकार किया जाता है तो इस संबंध में प्रत्येक केंद्र पर एक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें उक्त किसान का नाम, मोबाइल नंबर और उसके धान में कितने प्रतिशत नमी पाई गई है. साथ ही धान अस्वीकार होने के कारण को अवश्य अंकित किया जाए. प्रत्येक किसान के धान की नमी नापते समय मोबाइल से वीडियो क्लिप बनाई जाए, जिसमें किसान, क्रय केंद्र प्रभारी का चेहरा और नमी मापक यंत्र की रीडिंग स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए.

प्रत्येक दिन क्रय केंद्र प्रभारी अपनी नमी के आधार पर अस्वीकृत किसानों का विवरण यथा उक्त रजिस्टर की छायाप्रति और वीडियो क्लिप अपने वितरण निरीक्षक, संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी और अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान एक किसान अपना धान लेकर आया था. उन्होंने किसान से जानकारी की कि धान आपका है तो संबंधित व्यक्ति द्वारा अवगत कराया गया कि वह किसान का पुत्र है. इस पर जिलाधिकारी ने उससे जानकारी की कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं हुई किसान के पुत्र द्वारा अवगत कराया गया कि कोई समस्या नहीं हुई. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र से धान की नमी को चेक किया. निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी घाटमपुर उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.