ETV Bharat / state

Kanpur News: होली से पहले कानपुरवासियों को केडीए का तोहफा, घर बैठे खरीदें कॉमर्शियल प्लॉट - Commercial Plot Launched in Kanpur

कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने सालों से बंद फाइलों को खोलकर महानगर वासियों के लिए 333 कॉमर्शियल प्लाट लांच किया है.

होली पर
होली पर
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:30 PM IST

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया .

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से शहर में रहने वाले 60 लाख लोगों के लिए 333 कॉमर्शियल प्लाट लांच किया गया है. लोग घर बैठे-बैठे केडीए की वेबसाइट पर ई-ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से प्लाट ले सकते हैं. सोमवार को केडीए के वीसी अरविंद सिंह ने यह जानकारी दी.

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से जरौली, इस्पात नगर, कालपी नगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर, स्वर्णजयंती विहार में प्लाटों को लोग खरीद सकेंगे. इनमें न्यूनतम 24.6 वर्गमीटर से लेकर अधिकतम 5500 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के भूखंड उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि केडीए की ओर से यह सभी प्लाट निकाले गए हैं जो सालों से फाइलों में बंद पड़े थे.


न्यू कानपुर सिटी के लिए टेंडर जारी: केडीए वीसी ने बताया कि केडीए की महत्वाकांक्षी योजना न्यू कानपुर सिटी के लिए टेंडर जारी हो गए हैं. जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर केडीए इस योजना को लांच करेगा. आगामी माह में इसकी लांचिंग की तैयारी है. इस योजना को लेकर देश के प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थानों के प्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण किया है. इसके अलावा सूबे के कई नामचीन समूह भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. इसलिए आने वाले दिनों में शहर के अंदर कई बड़े व नामचीन संस्थान संचालित होंगे.



आइजीआरएस में केडीए को मिला 7वां स्थान: केडीए वीसी ने बताया कि दो दिनों पहले ही सरकार ने सभी विभागों की आइजीआरएस संबंधी रैंकिंग जारी की है. पूरे सूबे में लगभग 2800 विभाग ऐसे हैं जिनकी रैंकिंग जारी हुई है. इस रैंकिंग में केडीए को 7वां स्थान मिला है. इस दौरान सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डा. गुडाकेश शर्मा, प्रमोद अग्रहरि बार्डर, पीआरओ शशिभूषण राय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- कानपुर में बिक रही तीस हजार रुपये किलो की गुझिया, जानें खासियत

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया .

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से शहर में रहने वाले 60 लाख लोगों के लिए 333 कॉमर्शियल प्लाट लांच किया गया है. लोग घर बैठे-बैठे केडीए की वेबसाइट पर ई-ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से प्लाट ले सकते हैं. सोमवार को केडीए के वीसी अरविंद सिंह ने यह जानकारी दी.

केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से जरौली, इस्पात नगर, कालपी नगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर, स्वर्णजयंती विहार में प्लाटों को लोग खरीद सकेंगे. इनमें न्यूनतम 24.6 वर्गमीटर से लेकर अधिकतम 5500 वर्गमीटर क्षेत्रफल तक के भूखंड उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि केडीए की ओर से यह सभी प्लाट निकाले गए हैं जो सालों से फाइलों में बंद पड़े थे.


न्यू कानपुर सिटी के लिए टेंडर जारी: केडीए वीसी ने बताया कि केडीए की महत्वाकांक्षी योजना न्यू कानपुर सिटी के लिए टेंडर जारी हो गए हैं. जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर केडीए इस योजना को लांच करेगा. आगामी माह में इसकी लांचिंग की तैयारी है. इस योजना को लेकर देश के प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थानों के प्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण किया है. इसके अलावा सूबे के कई नामचीन समूह भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. इसलिए आने वाले दिनों में शहर के अंदर कई बड़े व नामचीन संस्थान संचालित होंगे.



आइजीआरएस में केडीए को मिला 7वां स्थान: केडीए वीसी ने बताया कि दो दिनों पहले ही सरकार ने सभी विभागों की आइजीआरएस संबंधी रैंकिंग जारी की है. पूरे सूबे में लगभग 2800 विभाग ऐसे हैं जिनकी रैंकिंग जारी हुई है. इस रैंकिंग में केडीए को 7वां स्थान मिला है. इस दौरान सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डा. गुडाकेश शर्मा, प्रमोद अग्रहरि बार्डर, पीआरओ शशिभूषण राय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- कानपुर में बिक रही तीस हजार रुपये किलो की गुझिया, जानें खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.