ETV Bharat / state

चुनाव आते ही कानपुर के विकास ने पकड़ी तेज रफ्तार...मेट्रो के साथ दो नए पुलों की भी सौगात - कानपुर मेट्रो

कानपुर में इस वक्त 'विकास' टॉप गियर पर है. शहर को एक ओर जहां मेट्रो मिलने जा रही है वहीं दूसरी ओर झकरकटी और कैंट के नए पुल भी शुरू होने जा रहे हैं. जाम से जूझने वाले इस शहर के लिए ये तीनों ही सौगातें किसी बड़ी राहत से कम नहीं हैं.

चुनाव आते ही कानपुर के विकास ने पकड़ी तेज रफ्तार.
चुनाव आते ही कानपुर के विकास ने पकड़ी तेज रफ्तार.
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:58 PM IST

कानपुरः आगामी चुनाव के मद्देनजर शहर में धड़ाधड़ विकास योजनाओं का श्रीगणेश हो रहा है. एक ओर जहां शहर में 31 दिसंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है वहीं 30 नवंबर से झकरकटी का सामानंतर पुल और 15 दिसंबर से कैंट का नया पुल जनता को समर्पित करने की तैयारी हो रही है. जाम से जूझने वाले शहर के लिए ये तीनों ही सौगातें किसी बड़ी राहत से कम नहीं हैं. 2022 के चुनाव आने से पहले कानपुर तेज रफ्तार शहरों में शुमार हो जाएगा.

झकरकटी के नए पुल पर दिसंबर से भरिए फर्राटा

मौजूदा समय में झकरकटी पुल की बात की जाए तो यह शहर का अति व्यस्ततम पुल है. यहां सुबह से रात तक लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस पुल से रोज करीब 10 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं. यही नहीं इस पुल के ठीक बगल में झकरकटी बस अड्डा है. यहां रोज करीब 200 से 300 बसों का आवागमन होता है. ऐसे में हजारों की संख्या में यहां से सवारियां आतीं और जाती हैं. इन सवारियों को भी इस पुल से गुजरना पड़ता है. इस वजह से यह पुल अक्सर जाम रहता है.

झकरकटी के इसी समानांतर पुल पर 30 नवंबर से फर्राटा भर सकेंगे वाहन.
झकरकटी के इसी समानांतर पुल पर 30 नवंबर से फर्राटा भर सकेंगे वाहन.

झकरकटी के इस पुल के ठीक बगल में समानांतर पुल का काम पूरा हो चुका है. करीब 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार इस पुल से अब वाहन फर्राटा भरते हुए निकल सकेंगे. उन्हें किसी भी तरह के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. हाल में ही औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान झकरकटी के इस पुल को 30 नवंबर को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस पुल के शुरू होते ही शहर की बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिल जाएगी.

झकरकटी का नया पुल 30 नवंबर तक हो जाएगा शुरू.

अभी यह पुल शहर के अति व्यस्ततम चौराहे टाटमिल को अफीम कोठी चौराहे से जोड़ता है. रामादेवी, घंटाघर और किदवईनगर समेत साउथ के कई इलाकों के वाहन इस पुल से गुजरते हैं. सुबह से लेकर रात तक इस पुल पर धूल, धुआं और जाम ही मिलता है.

कैंट वाला पुल भी 15 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा

अब बात करते हैं कैंट के नए पुल के बारे में. यह पुल कैंट के लिए भी बड़ी राहत से कम नहीं है. कैंट के आसपास के इलाकों की बड़ी आबादी को इस पुल के शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी. इस पुल को 15 दिसंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अफसरों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः Zika virus: कानपुर में 13 और लखनऊ में एक और संक्रमित मिला

शहर में मेट्रो चलेगी 31 दिसंबर से

हाल में शहर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा गए थे. सीएम ने मेट्रो 31 दिसंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं. आईआईटी से मोतीझील तक लोग नए साल से मेट्रो का सफर कर सकेंगे. महज 15 मिनट में आईआईटी से मोतीझील पहुंच जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः आगामी चुनाव के मद्देनजर शहर में धड़ाधड़ विकास योजनाओं का श्रीगणेश हो रहा है. एक ओर जहां शहर में 31 दिसंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है वहीं 30 नवंबर से झकरकटी का सामानंतर पुल और 15 दिसंबर से कैंट का नया पुल जनता को समर्पित करने की तैयारी हो रही है. जाम से जूझने वाले शहर के लिए ये तीनों ही सौगातें किसी बड़ी राहत से कम नहीं हैं. 2022 के चुनाव आने से पहले कानपुर तेज रफ्तार शहरों में शुमार हो जाएगा.

झकरकटी के नए पुल पर दिसंबर से भरिए फर्राटा

मौजूदा समय में झकरकटी पुल की बात की जाए तो यह शहर का अति व्यस्ततम पुल है. यहां सुबह से रात तक लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस पुल से रोज करीब 10 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं. यही नहीं इस पुल के ठीक बगल में झकरकटी बस अड्डा है. यहां रोज करीब 200 से 300 बसों का आवागमन होता है. ऐसे में हजारों की संख्या में यहां से सवारियां आतीं और जाती हैं. इन सवारियों को भी इस पुल से गुजरना पड़ता है. इस वजह से यह पुल अक्सर जाम रहता है.

झकरकटी के इसी समानांतर पुल पर 30 नवंबर से फर्राटा भर सकेंगे वाहन.
झकरकटी के इसी समानांतर पुल पर 30 नवंबर से फर्राटा भर सकेंगे वाहन.

झकरकटी के इस पुल के ठीक बगल में समानांतर पुल का काम पूरा हो चुका है. करीब 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार इस पुल से अब वाहन फर्राटा भरते हुए निकल सकेंगे. उन्हें किसी भी तरह के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. हाल में ही औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान झकरकटी के इस पुल को 30 नवंबर को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस पुल के शुरू होते ही शहर की बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिल जाएगी.

झकरकटी का नया पुल 30 नवंबर तक हो जाएगा शुरू.

अभी यह पुल शहर के अति व्यस्ततम चौराहे टाटमिल को अफीम कोठी चौराहे से जोड़ता है. रामादेवी, घंटाघर और किदवईनगर समेत साउथ के कई इलाकों के वाहन इस पुल से गुजरते हैं. सुबह से लेकर रात तक इस पुल पर धूल, धुआं और जाम ही मिलता है.

कैंट वाला पुल भी 15 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा

अब बात करते हैं कैंट के नए पुल के बारे में. यह पुल कैंट के लिए भी बड़ी राहत से कम नहीं है. कैंट के आसपास के इलाकों की बड़ी आबादी को इस पुल के शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी. इस पुल को 15 दिसंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अफसरों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः Zika virus: कानपुर में 13 और लखनऊ में एक और संक्रमित मिला

शहर में मेट्रो चलेगी 31 दिसंबर से

हाल में शहर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा गए थे. सीएम ने मेट्रो 31 दिसंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं. आईआईटी से मोतीझील तक लोग नए साल से मेट्रो का सफर कर सकेंगे. महज 15 मिनट में आईआईटी से मोतीझील पहुंच जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.