ETV Bharat / state

कानपुर बहू हत्या मामला : मृतका के पिता बोले- न्याय नहीं मिलने पर परिवार संग करेंगे आत्महत्या - न्याय नहीं मिलने पर करेंगे आत्महत्या

कानपुर महानगर के हाई प्रोफाइल घर में हुई बहू की हत्या मामले में मृतका के पिता ने प्रेस कांफ्रेस कर ससुराल जनों पर लगाए फिर से आरोप. कहा- न्याय नहीं मिलने पर परिवार संग करेंगे आत्महत्या.

कानपुर बहू हत्या मामला
कानपुर बहू हत्या मामला
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:47 PM IST

कानपुर : कानपुर महानगर के हाई प्रोफाइल घर में हुई बहू की हत्या मामले में एक बार फिर परिजनों ने ससुराल जनों पर आरोप लगाए हैं. मृतिका आंचल के पिता और परिवार वालों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बेटी के साथ ससुराल वालों की करतूतों को बताया. पीड़ित परिजनों ने तमाम आरोप लगाए, साथ ही कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे.

दरअसल, बीते 19 नवंबर को एक हाई प्रोफाइल घर की बहू के द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया था. मामले में मृतका आंचल खरबंदा के पिता पवन ग्रोवर ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी बेटी की शादी से लेकर तमाम बातों को बताया. उनका कहना था कि 2 साल पहले सूर्य खरबंदा से उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट करते थे और उसको जान से मारने की धमकी देते थे. मृतका के पिता ने बताया- 19 नवंबर 2021 की रात को साजिश के तहत सूर्यांश खरबंदा और उनकी मां ने उनकी बेटी की हत्या कर, शव को फांसी पर लटका दिया था.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सूर्यांश और उसकी मां को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था और उनको जेल भेज दिया था. उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से वीडियो और ऑडियो वायरल होने शुरू हुए. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपनी सफाई देते नजर आए. इसी क्रम में सोमवार को कानपुर प्रेस क्लब में मृतका आंचल खरबंदा के पिता पवन ग्रोवर ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.

इसे भी पढे़ं- अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर रामलला के दर्शन को जाएंगे तीर्थ यात्री

मृतका के पिता का कहना था कि नजीराबाद पुलिस इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. बाकी नामजद आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. हम यह मांग करते हैं कि जो भी इसमें आरोपी हों, उनको पुलिस सख्त से सख्त सजा दें और उनको जेल भेजे. अगर पुलिस कार्रवाई में लापरवाही करती है और हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम सुसाइड भी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : कानपुर महानगर के हाई प्रोफाइल घर में हुई बहू की हत्या मामले में एक बार फिर परिजनों ने ससुराल जनों पर आरोप लगाए हैं. मृतिका आंचल के पिता और परिवार वालों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बेटी के साथ ससुराल वालों की करतूतों को बताया. पीड़ित परिजनों ने तमाम आरोप लगाए, साथ ही कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे.

दरअसल, बीते 19 नवंबर को एक हाई प्रोफाइल घर की बहू के द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया था. मामले में मृतका आंचल खरबंदा के पिता पवन ग्रोवर ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी बेटी की शादी से लेकर तमाम बातों को बताया. उनका कहना था कि 2 साल पहले सूर्य खरबंदा से उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट करते थे और उसको जान से मारने की धमकी देते थे. मृतका के पिता ने बताया- 19 नवंबर 2021 की रात को साजिश के तहत सूर्यांश खरबंदा और उनकी मां ने उनकी बेटी की हत्या कर, शव को फांसी पर लटका दिया था.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सूर्यांश और उसकी मां को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था और उनको जेल भेज दिया था. उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से वीडियो और ऑडियो वायरल होने शुरू हुए. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर अपनी सफाई देते नजर आए. इसी क्रम में सोमवार को कानपुर प्रेस क्लब में मृतका आंचल खरबंदा के पिता पवन ग्रोवर ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.

इसे भी पढे़ं- अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर रामलला के दर्शन को जाएंगे तीर्थ यात्री

मृतका के पिता का कहना था कि नजीराबाद पुलिस इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. बाकी नामजद आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. हम यह मांग करते हैं कि जो भी इसमें आरोपी हों, उनको पुलिस सख्त से सख्त सजा दें और उनको जेल भेजे. अगर पुलिस कार्रवाई में लापरवाही करती है और हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम सुसाइड भी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.