ETV Bharat / state

कानपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार - kanpur news

कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ किया. इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई.

कानपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
कानपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:09 PM IST

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण, बोतलें, ढक्कन, क्यूआर कोड आदि बरामद किया. साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर असीम अरुण.

दरअसल, जिले के पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन पनकी पुलिस को इनकी भनक तक नहीं लगी. क्राइम ब्रांच को जब अवैध शराब के कारोबार के बारे में पता चला तो वह जांच में जुट गई. गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण, बोतलें, ढक्कन, क्यूआर कोड बरामद किया गया.

बताया जा रहा है कि अवैध नकली शराब, बोलतें, ढक्कन और क्यूआर कोड सब फैक्ट्री में ही तैयार किया जाता था. अवैध शराब की पूरी पैकिंग कर प्रदेश के 20 जनपदों में इसकी सप्लाई की जाती थी. इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली क्राइम ब्रांच टीम की सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, करोड़ों उपभोक्ताओं को मिली राहत

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि पनकी थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में मात्र देशी शराब की 2,000 बोतलें बनाने की परमिशन थी, लेकिन यह लोग 16,000 बोतलें एक दिन में बना रहे थे. साथ ही दो हजार से ऊपर बनने वाली बोतलों के ढक्कन, उसकी पैकेजिंग, क्यूआर कोड और शराब बनाने का केमिकल अन्य जगहों से लाते थे. उसी केमिकल में रंग मिलाकर बोतलों में भरकर बेंच देते थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री में काम कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण, बोतलें, ढक्कन, क्यूआर कोड आदि बरामद किया. साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर असीम अरुण.

दरअसल, जिले के पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन पनकी पुलिस को इनकी भनक तक नहीं लगी. क्राइम ब्रांच को जब अवैध शराब के कारोबार के बारे में पता चला तो वह जांच में जुट गई. गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण, बोतलें, ढक्कन, क्यूआर कोड बरामद किया गया.

बताया जा रहा है कि अवैध नकली शराब, बोलतें, ढक्कन और क्यूआर कोड सब फैक्ट्री में ही तैयार किया जाता था. अवैध शराब की पूरी पैकिंग कर प्रदेश के 20 जनपदों में इसकी सप्लाई की जाती थी. इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली क्राइम ब्रांच टीम की सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, करोड़ों उपभोक्ताओं को मिली राहत

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि पनकी थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में मात्र देशी शराब की 2,000 बोतलें बनाने की परमिशन थी, लेकिन यह लोग 16,000 बोतलें एक दिन में बना रहे थे. साथ ही दो हजार से ऊपर बनने वाली बोतलों के ढक्कन, उसकी पैकेजिंग, क्यूआर कोड और शराब बनाने का केमिकल अन्य जगहों से लाते थे. उसी केमिकल में रंग मिलाकर बोतलों में भरकर बेंच देते थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री में काम कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.