कानपुर : जिले में क्षेत्रीय जनता और कांग्रेसियों ने मिलकर एक अनोखा प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. टूटी सड़क पर जल भराव से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने महिलाओं सहित सड़क पर धान की रोपाई की है. इस दौरान लोगों ने नगर-निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की. कई वर्षो से टूटी सड़क पर चलने को मजबूर लोगों ने, इस अनोखे प्रदर्शन से सरकार को एक संदेश देने का काम किया है. लोग सरकार को बताना चाहते हैं कि सड़क चलने के काम नहीं आएगी, तो खेती तो की जा सकती है.
दरअसल, जिले के गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के दबौली बेस्ट में सड़क पर जल भराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. लगभग 4 साल से ज्यादा समय हो गए इस सड़क को टूटे हुए, लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नजर इस पर नहीं पड़ती है. हल्की सी बारिश होते ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. इसको लेकर लोगों ने कई बार विधायक और नगर निगम से शिकायत भी की हैं, लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार अनसुनी कर देते हैं. जिसके बाद नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जनता ने मिलकर सड़क पर धान की खेती करने के लिए धान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
यहां के लोगों का कहना है कि लगभग 20 साल पहले केडीए की बनी कॉलोनी में सभी लोग बसे थे. 5 से 6 वर्ष पहले यहां पर एक फैक्ट्री बनी थी, जिसमें बड़े और भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता था, जिससे यह सड़क पूरी तरह टूट गई. सड़कों पर गड्ढे भी बहुत हैं. नालियां जाम हो चुकी हैं. बरसात का पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. पानी सड़क पर भरने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर यहां के पुरुष और महिलाओं ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश सचिव विकाश अवस्थी व पार्षद जेपी पाल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस दौरान नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर कांग्रेसियों ने कहा- सरकार ने विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया है.
इसे भी पढ़ें- अकाली दल से गठबंधन नए युग की शुरुआत- बसपा सुप्रीमो मायावती
कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास अवस्थी ने बताया की प्रदेश सरकार ने कहा था कि गड्ढा मुक्त सड़कें होंगी, लेकिन गड्ढा मुक्त तो सड़कें नहीं दिखीं लेकिन गड्ढा युक्त सड़कें जरूर हो गयी हैं. सरकार जनता को विकास के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है. यहां के कांग्रेस के क्षेत्रीय पार्षद जेपी पाल ने लोगों के साथ जाकर कई बार सड़क मरम्मत को लेकर जिम्मेदारों से शिकायत भी की है. लेकिन उसके बाद भी किसी ने अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया, जिसको लेकर सड़क पर धान की रोपाई की गई है. शहर की जितनी भी टूटी सड़कें हैं, उनको चिंहित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा.